Google Doodle Today: गूगल ने बनाया कमाल का गेम, मौज मस्ती के साथ मिलेगा ब्रह्माण्ड का ज्ञान
Google Doodle Today: गूगल डूडल आज दुनिया भर के बीस से अधिक देशों में दिखाई देगा, जिनमें भारत, अमेरिका, पाकिस्तान, ब्रिटेन आदि शामिल हैं। गूगल यूजर्स वेबसाइट से डूडल हाफ मून राइजेज वॉलपेपर भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Google doodle Today
Google Doodle Today: गूगल ने नवंबर के हाफ मून साइकल के समापन ( 21 नवंबर) का जश्न मनाते हुए एक इंटरैक्टिव डूडल गेम पेश किया है। यह गेम मौज मस्ती के साथ पृथ्वी के लूनर फेस (Earth’s lunar phases) को सीखने और सेलिब्रेट का अवसर देता है। बता दें कि गूगल कई खास मौकों पर डूडल बनाकर सेलिब्रेट करता है। लेकिन आप गूगल ने डूडल गेम पेश किया है।
जानें किस बारे में है डूडल गेम?गूगल के 21 नवंबर के डूडल में एक गेम दिखाया गया है जिसमें प्लेयर्स पूर्णिमा की जोड़ी बनाने के लिए चंद्रमा के विभिन्न चरणों का मिलान करते हैं। गेम के रोमांच में खोने से पहले यूजर्स को नवंबर के हाफ मून चरण के बारे में एक क्विक इंट्रो मिलता है और यह भी बताया जाता है कि यह क्यों महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें: रिलायंस जियो का धमाका, 601 रुपये में एक साल तक अनलिमिटेड 5G डेटा, जानें ऑफर
आप कैसे खेल सकते हैं Doodle Game?
इस गेम में आप चांद से सीधे भिड़ेंगे! आपका काम चांद के चरणों को मिलाकर पूर्ण चांद बनाना है। उन्हें सही तरीके से जोड़ें, और इसके लिए आपको प्वाइंट्स मिलेंगे। खेल में तीन लेवल हैं, और तीनों को पार करने का मतलब है जीत। गूगल डूडल ने यह भी संकेत दिया है कि विनर्स को गिफ्ट भी दिया जा सकता है। वे नौ नए बोर्ड पर खेलकर नवंबर के चार नए वाइल्डकार्ड भी अनलॉक कर सकते हैं।
इन देशों में दिखेगा गूगल डूडल
गूगल डूडल आज दुनिया भर के बीस से अधिक देशों में दिखाई देगा, जिनमें भारत, अमेरिका, पाकिस्तान, ब्रिटेन आदि शामिल हैं। गूगल यूजर्स वेबसाइट से डूडल हाफ मून राइजेज वॉलपेपर भी डाउनलोड कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
8,499 रुपये में लॉन्च हुआ दमदार कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन, जानें खासियत
AI के एडवांस नॉलेज में अमेरिका-जर्मनी से भी आगे भारत, 46% कर रहे इस्तेमाल
200 मिलियन डॉलर के पार पहुंचा भारतीय शॉर्ट-फॉर्म वीडियो प्लेटफॉर्म रेवेन्यू, 25 करोड़ से ज्यादा हुए यूजर्स
भारत में इस शख्स ने किया था पहला मोबाइल कॉल, Nokia से जुड़ा है नाम
रिलायंस जियो का धमाका, 601 रुपये में एक साल तक अनलिमिटेड 5G डेटा, जानें ऑफर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited