Google Doodle: Nowruz पर गूगल ने बनाया खास डूडल, पारसियों को नए साल की दी बधाई
Google Doodle: नवरोज के स्पेशल डूडल में फारसी संस्कृति के तत्वों जैसे फूलों के डिजाइन और हफ्ट-सिन टेबल को दिखाया गया है। इसे फारसी में "सिन" से शुरू होने वाली सात वस्तुओं के साथ सेट किया गया है, इसमें प्रत्येक वर्ष के लिए एक अवधारणा को दिखाया गया है।

Google Doodle Today| Courtesy: Google/ Pendar Yousefi
ये भी पढ़ें: Garena Free Fire: 19 मार्च के लिए रिडीम कोड जारी, मिलेगा फ्री डायमंड, ऐसे करें यूज
'नवरोज' पर खास डूडल
नवरोज के स्पेशल डूडल में फारसी संस्कृति के तत्वों जैसे फूलों के डिजाइन और हफ्ट-सिन टेबल को दिखाया गया है। इसे फारसी में "सिन" से शुरू होने वाली सात वस्तुओं के साथ सेट किया गया है, इसमें प्रत्येक वर्ष के लिए एक अवधारणा को दिखाया गया है।
3,000 साल पुराना है इतिहास
Google के अनुसार, नवरोज उत्सव लगभग 3,000 सालों से अधिक समय से चला आ रहा है। नवरोज की उत्पत्ति प्राचीन ईरान में खिलने के मौसम का स्वागत करने के लिए हुई थी। यह परंपरा रेशम मार्गों के साथ विभिन्न देशों और जातीय समूहों तक फैल गई। नवरोज के दौरान, परिवार कायाकल्प के प्रतीक वस्तुओं को प्रदर्शित करने के लिए इकट्ठा होते हैं, जैसे अच्छे भाग्य के लिए गेहूं, प्यार के लिए जैतून और स्वास्थ्य के लिए लहसुन।
साल में दो बार मनाया जाता है पारसी नववर्ष
दुनियाभर में पारसी नववर्ष साल में दो बार मनाया जाता है। पहला नववर्ष 21 मार्च को मनाया जाता है और दूसरा नववर्ष 16 अगस्त को मनाया जाता है। 16 अगस्त वाले नवरोज को जमशेदी नवरोज भी कहा जाता है। इस दिन राजा जमशेद नवरोज को याद किया जाता है। वहीं 21 मार्च वाले नवरोज को वसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

Digital Jan Shakti: भारत के डिजिटल भविष्य को सुरक्षित रखने की दिशा में 'डिजिटल जन शक्ति' पहल महत्वपूर्ण कदम

Samsung फिर दोहराएगा दो साल पुरानी गलती? Galaxy S26 के साथ करेगा खिलवाड़!

घर में लाएं थिएटर जैसा शानदार साउंड! URBAN ने लॉन्च किया 80 वॉट का कॉम्पैक्ट साउंडबार

Apple Fines: एप्पल पर लगा 1,368 करोड़ रुपये का जुर्माना, फ्रांस की रेगुलेशन ने लगाया ये आरोप

गर्मियों में ओवरहीट हो रहा है लैपटॉप? नुकसान होने से पहले अपनाएं ये 5 तरीके
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited