Google Doodle celebrates India's 75th Republic Day: गूगल भी मना रहा भारत के 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न, डूडल में दिखाई टेलीविजन युग के बदलाव की झलक
Google Doodle On India Republic Day 2024: गूगल डूडल में दशकों के दौरान परेड को एनालॉग टेलीविजन, डिजिटल टेलीविजन और अब लेटेस्ट टीवी यानी स्मार्टफोन में दिखाया है। नए डूडल में टेलीविजन के विकास को दिखाया गया है। Google Celebrates India Republic Day 2024 with Doodle
Google Doodle On India Republic Day 2024
Google Doodle में क्या खास(Google Doodle celebrates India's 75th Republic Day.)
गणतंत्र दिवस 2024 पर भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के सम्मान में गूगल डूडल( Google Celebrates India Republic Day 2024 with Doodle) में अतिथि कलाकार वृंदा जवेरी द्वारा चित्रित डूडल, एक काले और सफेद टेलीविजन सेट, एक रंगीन टीवी और एक मोबाइल फोन सहित विभिन्न स्क्रीन पर गणतंत्र दिवस परेड को चित्रित करता है, जो समय के साथ समारोहों की एक पुरानी झलक पेश करता है। गूगल डूडल में दशकों के दौरान परेड को एनालॉग टेलीविजन, डिजिटल टेलीविजन और अब लेटेस्ट टीवी यानी स्मार्टफोन में दिखाया है। नए डूडल में टेलीविजन के विकास को दिखाया गया है।
गूगल डूडल ने दिखाई टेलीविजन युग के बदलाव की झलक(Google doodle showcases India's transition from analogue to digital era)
गूगल डूडल दो टीवी सेट और एक मोबाइल फोन को क्रिएटिव तरीके से दिखाता है। इसमें पहले एनालॉग टीवी सेट पर प्रतिष्ठित 'G' शामिल है। टीवी सेट की स्क्रीन पर 'GOOGLE' का 'O' बनता है और शेष अक्षर 'G', 'L' और 'E' उसी क्रम में मोबाइल फोन की स्क्रीन पर डिस्प्ले होते हैं। पहली टीवी स्क्रीन में काले और सफेद परेड के दृश्य हैं, जबकि दूसरी में रंगीन ऊंट दल को डिस्प्ले किया गया है, जो समय के साथ टेक्नोलॉजी में परिवर्तन को दिखाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited