Google Doodle Today: दुनियाभर के मजदूरों की मेहनत को सलाम कर रहा गूगल, बनाया गजब का डूडल
Google Doodle On International Labour Day: श्रमिक आंदोलन की शुरुआत 19वीं सदी के अंत में हुई जब श्रमिक आंदोलन बेहतर कामकाजी परिस्थितियों, अच्छे वेतन और आठ घंटे के कार्यदिवस की वकालत कर रहा था।
Google Doodle On International Labour Day (image-Google)
Google Doodle On International Labour Day: अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस 2024 पर दुनियाभर के मजदूरों को सलाम करते हुए गूगल ने शानदार डूडल बनाया है। नए डूडल के माध्यम से गूगल ने श्रमिकों की भूमिका और कड़ी मेहनत की सराहना की है। नया गूगल डूडल (Google Doodle) श्रमिकों द्वारा किए गए असंख्य कार्यों को चित्रित करता है जो हमारे जीवन को हर दिन आसान बनाते हैं।
International Labour Day: मजदूर दिवस डूडल
इस साल मजदूर दिवस पर गूगल ने अपना लोगो बदला है। मजदूर दिवस का यह खास डूडल (Google Doodle) दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया आदि देशों में देखा जा सकेगा। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर गूगल डूडल भारत में नहीं दिख रहा है, लेकिन जब पाकिस्तान से कोई गूगल पर कुछ भी सर्च करेगा तो ये दिख जाएगा। बता दें कि अल्फाबेट के स्वामित्व वाला गूगल खास मौकों को सेलिब्रेट करने के लिए डूडल बनाता है।
ये भी पढ़ें: Flipkart Big Saving Days: फ्लिपकार्ट की लूट सेल, भारी डिस्काउंट में मिलेंगे Samsung और iPhone
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस 2024
हर साल 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है। यह श्रमिकों और श्रमिक आंदोलन की उपलब्धियों के प्रति एक श्रद्धांजलि है। श्रमिक आंदोलन की शुरुआत 19वीं सदी के अंत में हुई जब श्रमिक आंदोलन बेहतर कामकाजी परिस्थितियों, अच्छे वेतन और आठ घंटे के कार्यदिवस की वकालत कर रहा था।
ये भी पढ़ें: Google Play Store: गूगल लाया कमाल की जुगाड़, एक साथ दो ऐप डाउनलोड करना होगा आसान
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस विशेष रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में श्रमिकों के अधिकारों के संघर्ष से जुड़ा हुआ है। पहली बार अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन ने 1889 में 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में घोषित किया। यह दुनिया भर के श्रमिकों के बीच एकजुटता का भी प्रतीक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Canva Down: कैनवा पड़ा ठप, यूजर्स को लॉग इन करने में आ रही है दिक्कत, क्या है पूरा मामला
Google Maps: अब गूगल मैप भी बताएगा हवा की क्वालिटी, शामिल हुआ ये नया फीचर
धड़ाम से गिरे दमदार गेमिंग स्मार्टफोन के दाम, कहीं निकल न जाए ऑफर
दिखने में कैमरा लेकिन बड़े काम का है यह छोटू डिवाइस, 1,699 रुपये है कीमत, जानें खासियत
सर्च और अन्य सर्विस में AI का इस्तेमाल करेगा Naver, जल्द लाएगा नेवर प्लस स्टोर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited