Google Doodle Today: गूगल ने जनवरी के हाफ मून पर बनाया बेहद खास डूडल, खेल सकते हैं इंटरैक्टिव गेम
Google Doodle Today: मार्च का महीना वर्म मून के लिए जाना जाता है, जब सर्दियों के बाद जमीन गर्म होने लगती है और कीड़े-मकोड़े बाहर निकलने लगते हैं। इसी बदलाव को ध्यान में रखते हुए, गूगल का यह गेम बनाया गया है। अगर आप चंद्रमा के चरणों को गेम के बाहर भी ट्रैक करना चाहते हैं, तो गूगल आपको फ्री ‘हाफ मून राइज’ वॉलपेपर भी दे रहा है।

Google Doodle
Google Doodle Today: गूगल मार्च के आखिरी हाफ मून (अर्द्धचंद्र) का जश्न मना रहा है। इस खास मौके पर गूगल ने कमाल का डूडल बनाया है। गूगल एक मजेदार इंटरैक्टिव गेम लेकर आया है। इस अनोखे कार्ड गेम में आपको चंद्रमा के अलग-अलग चरणों को पहचानना होगा और खुद चंद्रमा से मुकाबला करना होगा! सही मिलान करने पर आपको अंक मिलेंगे, और अगर आप चंद्रमा को हरा देते हैं, तो आपको यूनिक रिवार्ड भी मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन स्कैम पर लगाम लगाने WhatsApp और दूरसंचार विभाग ने मिलाया हाथ, लोगों को करेंगे अलर्ट
मार्च हाफ मून का महत्व
मार्च का महीना वर्म मून के लिए जाना जाता है, जब सर्दियों के बाद जमीन गर्म होने लगती है और कीड़े-मकोड़े बाहर निकलने लगते हैं। इसी बदलाव को ध्यान में रखते हुए, गूगल का यह गेम बनाया गया है। इसमें आप चार नए वाइल्ड कार्ड अनलॉक कर सकते हैं और अपने चंद्र ज्ञान को परख सकते हैं। जो खिलाड़ी यह चुनौती पूरी कर लेंगे, वे अपना हाई स्कोर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
अगर आप चंद्रमा के चरणों को गेम के बाहर भी ट्रैक करना चाहते हैं, तो गूगल आपको फ्री ‘हाफ मून राइज’ वॉलपेपर भी दे रहा है, जो मोबाइल और डेस्कटॉप के लिए उपलब्ध हैं। ये खूबसूरत वॉलपेपर चंद्रमा के बदलते रूपों की याद दिलाते रहेंगे और इसके हर चरण का महत्व समझाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

8,000 से कम कीमत में लॉन्च हुआ Vivo का दमदार कैमरा फोन, दो दिन चलेगी बैटरी!

Oppo F29 Pro 5G: डैमेज-प्रूफ बॉडी के साथ आता ओप्पो का नया स्मार्टफोन, कैमरा-डिस्प्ले भी धांसू

Grok AI: गाली-गलौच मामले में सरकार का हस्तक्षेप, एआई चैटबॉट की होगी जांच

सरकार की बड़ी कार्रवाई, एक झटके में बंद किए 1,298 से ज्यादा ऑनलाइन सट्टेबाजी-गेमिंग वेबसाइट लिंक

इंडिया एआई मिशन और गेट्स फाउंडेशन मिलकर करेंगे काम, जल्द होगा एमओयू: अश्विनी वैष्णव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited