Google बच्चों के लिए ला रहा AI चैटबॉट, 100 से ज्यादा देशों में होगा लाइव, पढ़ाई में करेगा मदद

Gemini AI Chatbot For Teen: गूगल के नए जेमिनी एआई चैटबॉट को किशोरों के लिए शुरू किया जाएगा। गूगल ने कहा कि इसमें बच्चों की सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा गया है और इसे बाल सुरक्षा और विकास के एक्सपर्ट के साथ मिलकर कई सिक्योरिटी लेयर और सेफगार्ड को शामिल किया गया है, जो सिक्योरिटी को प्राथमिकता देते हैं।

Gemini AI Chatbot For Teen (Image-Google)

मुख्य बातें
  • 100 से अधिक देशों में रोलआउट होगा चैटबॉट
  • शैक्षणिक संस्थानों को फ्री में मिलेगी सुविधा
  • कई सिक्योरिटी लेयर और सेफगार्ड से होगा लैस

Gemini AI Chatbot For Teen: गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट जेमिनी को जल्द किशोरों के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इस चैटवॉच की मदद से अब 13 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट का इस्तेमाल करने की अनुमति मिलेगी। बता दें कि अभी जो गूगल जेमिनी एआई है उसे केवल 18 साल से ज्यादा उम्र वाले यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या है नया Gemini AI Chatbot?

गूगल की नई सुविधा की मदद से छात्रों को अपने इन-हाउस लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) की AI क्षमता तक एक्सेस मिलेगा। कंपनी ने कहा कि यह सुविधा आने वाले महीनों में 100 से अधिक देशों के छात्रों के लिए शुरू की जाएगी। वहीं चैटबॉट को छात्रों के लिए उपयोगी बनाने और उन्हें हानिकारक कंटेंट से बचाने के लिए कई सुरक्षा उपायों के साथ आएगा।
End Of Feed