MWC 2024: गूगल ने एक साथ पेश किए 9 नए मोबाइल फीचर, मैसेज में भी मिलेंगे AI फीचर

Google Rolls Out Multiple Productivity Feature: गूगल ने कहा कि इन नई सुविधाओं का उद्देश्य यूजर्स की प्रोडक्टिविटी में सुधार करना है। कंपनी ने गूगल मैसेज के साथ जेमिनी का इंटीग्रेशन किया है। हालांकि, इसे बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया है।

Google Rolls Out Multiple Productivity Feature

Google Rolls Out Multiple Productivity Feature: गूगल ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 के पहले दिन एंड्रॉइड डिवाइस के लिए नौ नए फीचर्स को जारी किया है। इन फीचर्स में कई जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स भी शामिल हैं। कंपनी ने अपनी मैसेजिंग सर्विस को भी जेमिनी एआई से लैस किया है। हालांकि, इसे फिलहाल बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया है। इसके अलावा गूगल ने स्मार्टफोन, एंड्रॉयड ऑटो और वेयर ओएस के लिए कई फीचर्स जारी किए हैं।

यूजर्स एक्सपीरियंस और प्रोडक्टिविटी होगी बेहतर

गूगल ने कहा कि इन नई सुविधाओं का उद्देश्य यूजर्स की प्रोडक्टिविटी में सुधार करना है। कंपनी ने गूगल मैसेज के साथ जेमिनी का इंटीग्रेशन किया है। हालांकि, इसे बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया है। इस सुविधा में यूजर्स को एक अलग चैट बॉक्स मिलेगा, जिसकी मदद से प्रॉम्प्ट की मदद से मैसेज को लिखा और एडिट किया जा सकेगा। इस अपडेट के साथ, जेमिनी एक स्टैंडअलोन ऐप के रूप में, वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में और मैसेज ऐप के भीतर उपलब्ध होगा।

गूगल लुकआउट ऐप

गूगल ने लुकआउट ऐप में एक एक्सेसिबिलिटी फीचर भी जोड़ा है। ऐप दृष्टिबाधित यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है और यह स्मार्टफोन के कैमरे के माध्यम से वस्तुओं की पहचान कर सकता है, टेक्स्ट पढ़ सकता है और कई काम कर सकता है।

End Of Feed