MWC 2024: गूगल ने एक साथ पेश किए 9 नए मोबाइल फीचर, मैसेज में भी मिलेंगे AI फीचर
Google Rolls Out Multiple Productivity Feature: गूगल ने कहा कि इन नई सुविधाओं का उद्देश्य यूजर्स की प्रोडक्टिविटी में सुधार करना है। कंपनी ने गूगल मैसेज के साथ जेमिनी का इंटीग्रेशन किया है। हालांकि, इसे बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया है।
Google Rolls Out Multiple Productivity Feature
Google Rolls Out Multiple Productivity Feature: गूगल ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 के पहले दिन एंड्रॉइड डिवाइस के लिए नौ नए फीचर्स को जारी किया है। इन फीचर्स में कई जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स भी शामिल हैं। कंपनी ने अपनी मैसेजिंग सर्विस को भी जेमिनी एआई से लैस किया है। हालांकि, इसे फिलहाल बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया है। इसके अलावा गूगल ने स्मार्टफोन, एंड्रॉयड ऑटो और वेयर ओएस के लिए कई फीचर्स जारी किए हैं।
यूजर्स एक्सपीरियंस और प्रोडक्टिविटी होगी बेहतर
गूगल ने कहा कि इन नई सुविधाओं का उद्देश्य यूजर्स की प्रोडक्टिविटी में सुधार करना है। कंपनी ने गूगल मैसेज के साथ जेमिनी का इंटीग्रेशन किया है। हालांकि, इसे बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया है। इस सुविधा में यूजर्स को एक अलग चैट बॉक्स मिलेगा, जिसकी मदद से प्रॉम्प्ट की मदद से मैसेज को लिखा और एडिट किया जा सकेगा। इस अपडेट के साथ, जेमिनी एक स्टैंडअलोन ऐप के रूप में, वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में और मैसेज ऐप के भीतर उपलब्ध होगा।
गूगल लुकआउट ऐप
गूगल ने लुकआउट ऐप में एक एक्सेसिबिलिटी फीचर भी जोड़ा है। ऐप दृष्टिबाधित यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है और यह स्मार्टफोन के कैमरे के माध्यम से वस्तुओं की पहचान कर सकता है, टेक्स्ट पढ़ सकता है और कई काम कर सकता है।
यह ऑटोमेटिक रूप से ऑनलाइन या मैसेज द्वारा भेजी गई फोटो के लिए एआई-जेनरेट कैप्शन बनाएगा और इसे यूजर्स को पढ़कर सुनाएगा। इसे ग्लोबल मार्केट में अंग्रेजी में रोलआउट किया गया है। इसी तरह, गूगल मैप्स को भी मैप्स में लेंस का अपडेट मिल रहा है, जो यूजर्स को फोन कैमरे की मदद से आसपास के स्थान की जानकारी को सुन सकते हैं।
Wear OS फीचर्स
गूगल ने वियर ओएस के लिए भी नए फीचर्स जारी किए हैं। गूगल अब अपने हेल्थ कनेक्ट ऐप के लिए एक अपडेट जारी कर रहा है जो यूजर्स को फिटबिट, ओरा रिंग जैसे पहनने योग्य डिवाइस और ऑलट्रेल्स और मायफिटनेसपाल जैसे ऐप को अपने डेटा को इंटीग्रेटेड करने की अनुमति देगा। ऐप स्वास्थ्य और फिटनेस ट्रैकर्स की डिटेल्स दिखाएगा और उनको कंट्रोल करने की भी सुविधा देगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited