गूगल ने जेमिनी AI इमेज जेनरेटर टूल पर लगाई रोक, गलत ऐतिहासिक फोटो बनाने पर हुई आलोचना

Google Pauses Gemini AI Image Generator: जेमिनी AI के इमेज जनरेटर टूल ने डायवर्सिटी के नाम पर ऐतिहासिक फोटो को गलत तरीके से दिखाया है। गूगल को इसके बाद सोशल मीडिया पर भारी आलोचना झेलना पड़ रहा है।

Google Gemini AI

Google Pauses Gemini AI Image Generator: टेक दिग्गज गूगल ने अपने जेमिनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इमेज जेनरेटर फीचर को रोकने की घोषणा कर दी है। जेमिनी AI के इमेज जनरेटर टूल ने डायवर्सिटी के नाम पर ऐतिहासिक फोटो को गलत तरीके से दिखाया है। गूगल को इसके बाद सोशल मीडिया पर भारी आलोचना झेलना पड़ रहा है। आखिरकार गूगल ने फिलहाल इमेज जनरेटर टूल पर रोक लगा दी है। इसके पहले गूगल को शुरुआत में बार्ड को भी रोकना पड़ा था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्या है पूरा मामला?

सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर यूजर्स मॉडल द्वारा बनाई गई फोटो को शेयर कर शिकायत कर रहे हैं कि एआई टूल ऐतिहासिक शख्सियतों की तस्वीरें गलत तरीके से क्रिएट कर रहा है। इसमें से ज्यादातर लोगों के रंग को लेकर सवाल उठाया गया है, जिसमें इतिहास के दृश्य भी शामिल थे। यानी गूगल का एआई मॉडल लोगों को रंग के आधार पर गलत तरीके से दिखा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed