Gmail AI: स्पैम और मैलवेयर से सुरक्षित रहेगा आपका जीमेल अकाउंट, गूगल ने पेश किया नया फीचर

Google Gmail AI Update: RETVec जीमेल, यूट्यूब और गूगल प्ले जैसे लोकप्रिय प्लेटफार्म पर हानिकारक कंटेंट की पहचान करके लिए टेक्स्ट क्लासिफिकेशन मॉडल पर काम करता है। यानी इस मॉडल की मदद से स्पैम और मैलवेयर जैसे कंटेंट को आसानी से पहचाना जा सकता है।

Gmail AI For Spam Detection

Google Gmail AI Update: गूगल इस साल की शुरुआत से ही लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर काम कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने बार्ड एआई के साथ कई सारे अपडेट को पेश किया है। अब कंपनी ने अपनी ईमेल सर्विस Gmail को भी नए एआई सिस्टम से लैस कर दिया है। इस सिस्टम को गूगल ने RETVec नाम दिया है। इस टूल की मदद से जीमेल यूजर्स को स्पैम और मैलवेयर से सुरक्षित रखने में मदद करता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्या है RETVec?

रेसिलियंट एंड एफिशियंट टेक्स्ट वेक्टराइजर यानी RETVec एक स्पैम डिटेक्शन सिस्टम है, जो एआई से लैस है। RETVec टेक्स्ट क्लासिफायर को अधिक कुशल और मजबूत बनाने में मदद करता है। यह जीमेल, यूट्यूब और गूगल प्ले जैसे लोकप्रिय प्लेटफार्म पर हानिकारक कंटेंट की पहचान करके लिए टेक्स्ट क्लासिफिकेशन मॉडल पर काम करता है। यानी इस मॉडल की मदद से स्पैम और मैलवेयर जैसे कंटेंट को आसानी से पहचाना जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed