Google I/O 2024: जेमिनी होगा गूगल का भविष्य, पूरी तरह बदल जाएगा इंटरनेट सर्चिंग करने का तरीका

Google I/O 2024: पिचाई ने कहा, "अभी हम एआई प्लेटफार्म की तरफ शिफ्ट होने के शुरुआती चरण में हैं। हमें इसमें क्रिएटर, डेवलपर, स्टार्टअप और सभी के लिए कई सारे अवसर दिखते हैं।" एडवांस जेमिनी प्लेटफॉर्म पर पिछले तीन महीने में 10 लाख से ज्यादा लोग साइन अप कर चुके हैं।

Google I/O 2024

Google I/O 2024: एआई मौजूदा समय में टेक जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कंपनी इस ओर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। अब दिग्गज टेक कंपनी गूगल भी अपने एआई मॉडल गूगल जेमिनी के जरिए एआई पर बड़ा दांव लगाने जा रही है। गूगल इवेंट (Google I/O 2024) में सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने गूगल जेमिनी एआई मॉडल को लेकर एक विस्तृत योजना पेश की।

जेमिनी युग में गूगल

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि एक दशक से ज्यादा समय से कंपनी एआई पर निवेश कर रही है। हम रिसर्च, प्रोडक्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर के हर स्तर पर इनोवेशन कर रहे हैं। गूगल पूरी तरह से जेमिनी युग में चला गया है। अमेरिका में होने वाली कंपनी की फ्लैगशिप कॉन्फ्रेंस 'आई/ओ' में पिचाई ने कहा, "जेमिनी के पास काफी सारी विशेषताएं हैं और इसमें सर्च, फोटो, वर्कस्पेस और एंड्रॉइड आदि शामिल हैं।"

End Of Feed