Google I/O 2024: लेटेस्ट एंड्रॉयड फीचर्स से लेकर Gemini अपग्रेड तक, गूगल ने दी ये सौगात

Google I/O 2024 Key Announcements: गूगल ने अपने इवेंट Google I/O 2024 में प्रमुख AI मॉडल, जेमिनी में एडवांसमेंट को भी डिस्प्ले किया, जिसे OpenAI के GPT4 को टक्कर देने के लिए डिजाइन किया गया है। नए फीचर्स यूजर्स को ईमेल को सारांशित करने, सभी प्लेटफार्म्स पर कंटेंट को सहजता से शामिल करने और थीसिस फीडबैक और कंटेंट जनरेशन जैसे कामों के लिए एआई का लाभ उठाने में सक्षम बनाते हैं।

Google I/O 2024 Key Announcements

Google I/O 2024 Key Announcements: गूगल ने इस साल के अपने I/O वार्षिक कॉन्फ्रेंस (Google I/O 2024) में एक साथ कई घोषणाएं कीं। इवेंट में गूगल ने एंड्रॉयड में आने वाले स्मार्टफोन फीचर्स की भी जानकारी दी। हालांकि कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि इन फीचर्स को एंड्रॉयड 15 में शामिल किया जाएगा कि नहीं। इसके अलावा गूगल ने जेमिनी एआई मॉडल और वर्कस्पेस और क्रोम जैसे विभिन्न एप्लिकेशन में नए फीचर्स को शामिल किया। गूगल ने कहा कि वह जल्द ही एआई जनरेटेड उत्तर भी पेश करेगा, जो यूजर्स के सर्च एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। गूगल ने वियो (Veo) और प्रोजेक्ट एस्ट्रा (Project Astra) को भी पेश किया। चलिए देखते हैं गूगल इवेंट की खास बातें।

Gemini AI में ये हुए अपग्रेड

गूगल ने अपने प्रमुख AI मॉडल, जेमिनी में एडवांसमेंट को भी डिस्प्ले किया, जिसे OpenAI के GPT4 को टक्कर देने के लिए डिजाइन किया गया है। जेमिनी की क्षमताओं को प्रेक्टिस सिनेरियो के माध्यम से डिस्प्लेकिया गया, जैसे फोन कैमरे के माध्यम से कैप्चर की गई फोटो से स्प्रेडशीट बनाना और यूजर्स के सवालों के लिए क्रिएटिव रिस्पॉन्स देना आदि।

End Of Feed