Google Imagen 3: फ्री में बना सकेंगे AI इमेज, गूगल ने पेश किया नया एआई इमेज जनरेशन मॉडल

Google Imagen 3 AI Image Generation: नए एआई मॉडल को तीसरी जनरेशन के टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेशन से लैस किया गया है। आपको शानदार और क्रिएटिव फोटो बनाने की सुविधा देता है। गूगल का दावा है कि इमेजन 3 अन्य अत्याधुनिक मॉडलों, जैसे डैल-ई 3 और स्टेबल डिफ्यूजन 3 की तुलना में बेहतर परफॉर्म करता है।

Google Imagen 3

Google Imagen 3: गूगल ने इमेज जनरेशन के लिए अपना इन-हाउस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल, इमेजन 3 जारी कर दिया है। एआई मॉडल की मदद से आप अपने शब्दों को शानदार और जीवंत फोटो में बदल सकते हैं। वर्तमान में टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेशन मॉडल को केवल यूएस में यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया है। इसे जल्द ही अन्य देशों में भी पेश किया जाएगा। बता दें कि हाल ही में ChatGPT में भी फोटो जनरेट करने की सुविधा जारी की गई है।

गूगल इमेजन 3 एआई मॉडल की खासियत

नए एआई मॉडल को तीसरी जनरेशन के टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेशन से लैस किया गया है। आपको शानदार और क्रिएटिव फोटो बनाने की सुविधा देता है। गूगल का दावा है कि इमेजन 3 अन्य अत्याधुनिक मॉडलों, जैसे डैल-ई 3 और स्टेबल डिफ्यूजन 3 की तुलना में बेहतर परफॉर्म करता है। विशेष रूप से, यह फोटोरियलिज्म और लंबे और जटिल यूजर्स प्रॉम्प्ट को अच्छे से समझता है और उसके हिसाब से परफॉर्म करता है।
End Of Feed