Squid Game Season 2 Netflix: Google पर छाया Squid Game, सर्च करते ही जलने लगेगी Red Light-Green Light

Squid Game Red Light-Green Light: इस गेम के नियम भी वेब सीरीज वाले गेम जैसे ही हैं। यानी गाना शुरू होते ही आपको आगे की तरफ भागना होता है और जैसे की गाना बंद होता है यंग-ही दूसरी तरफ देखती है और ऐसी स्थिति में यदि कोई भी प्लेयर हिलता है तो उसे गेम से बाहर कर दिया जाता है।

Squid Game Red Light-Green Light:

Squid Game Red Light-Green Light: कल यानी 26 दिसंबर को स्क्विड गेम सीजन 2 को आधिकारिक तौर पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। रिलीज के साथ रेड लाइट, ग्रीन लाइट गेम की भी वापसी हो गई है। यदि आप इस गेम को खेलना चाहते हैं तो यह गूगल पर फ्री में उपलब्ध है। यानी यदि आप हिट नेटफ्लिक्स सीरीज स्क्विड गेम (Squid Game) के फैन हैं तो इस गेम को सीधे गूगल सर्च रिजल्ट्स से एक्सपीरियंस कर सकते हैं।

गूगल पर कैसे खेलें रेड लाइट, ग्रीन लाइट गेम: Squid Game Season 2 Netflix

यदि आप इस गेम को खेलना चाहते हैं तो आपको मोबाइल या डेस्कटॉप डिवाइस का उपयोग करके Google पर “Squid Game” सर्च करना होगा। सर्च करने के बाद, स्क्रीन के नीचे एक भूरे रंग का गेमपैड आइकन दिखाई देता है। आइकन पर क्लिक करने से खिलाड़ी वर्चुअल गेम में चले जाते हैं, यहां स्क्विड गेम वेब सीरीज वाली विशाल गुड़िया, यंग-ही, नियमों का पालन न करने वाले किसी भी व्यक्ति को पकड़ने के लिए तैयार रहती है।

End Of Feed