Google AI Overviews: गूगल ने भारत में शुरू किया AI Overviews,जानें कैसे काम करेगा ये फीचर और क्या होगा खास

Google AI Overviews In India: भारतीय यूजर AI Overviews को अंग्रेजी और हिंदी परिणामों के बीच आसानी से स्विच करने में मदद मिलेगी। कंपनी इस सर्विस को भारत, यूनाइटेड किंगडम, जापान, इंडोनेशिया, मैक्सिको और ब्राजील में शुरू कर रही है।

गूगल AI ओवरव्यू

Google AI Overviews In India News Updates: टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने भारत सहित छह देशों में 'एआई ओवरव्यू' (Google AI Overviews) फीचर लाने का ऐलान किया है।भारत में कंपनी अंग्रेजी और हिंदी में 'एआई ओवरव्यू' शुरू कर रही है और साथ ही देश में पहली बार लोकप्रिय फीचर्स भी पेश कर रही है। इस सुविधा से भारतीय यूजर को अंग्रेजी और हिंदी परिणामों के बीच आसानी से स्विच करने में मदद मिलेगी। कंपनी इस सर्विस को भारत, यूनाइटेड किंगडम, जापान, इंडोनेशिया, मैक्सिको और ब्राजील में शुरू कर रही है।

कैसे काम करता है Google AI Overviews

Google AI Overviews हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में समझता और जवाब देता है। यही नहीं, भारत के लिए इसे खास फीचर्स के साथ कस्टमाइज़ भी किया गया है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "यह आपको भाषा टॉगल बटन के साथ अंग्रेजी और हिंदी परिणामों के बीच आसानी से स्विच करने में मदद करेगा, और 'सुनो' यानी Listen बटन पर टैप करके टेक्स्ट-टू-स्पीच के साथ रिएक्शन को सुनने में भी मदद करेगा।
इसी तरह डेस्कटॉप पर एआई बटन के लिए दाहिने हाथ के लिंक डिस्प्ले के साथ - ऊपरी दाईं ओर साइट आइकन पर टैप करके मोबाइल पर भी पहुंचा जा सकता है।
End Of Feed