पॉडकास्ट बंद करने से पहले गूगल ने लॉन्च किया नया माइग्रेशन टूल, ऐसे करें इस्तेमाल

Google Podcasts Shutting Down: नया माइग्रेशन टूल को आने वाले हफ्तों में गूगल पॉडकास्ट ऐप स्क्रीन के टॉप पर एक बैनर के माध्यम से दिखाई देगा। माइग्रेशन टूल को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को स्क्रीन के टॉप पर "एक्सपोर्ट सब्सक्रिप्शन" का ऑप्शन मिलेगा।

Google Podcasts

Google Podcasts Shutting Down: गूगल ने अपने स्टैंडअलोन पॉडकास्ट ऐप, गूगल पॉडकास्ट को बंद करने की घोषणा कर दी है। इस ऐप को अप्रैल 2024 के बाद बंद किया जाएगा। इसकी जगह कंपनी ने नए माइग्रेशन टूल को पेश किया है। इसे फिलहाल अमेरिकी यूजर्स के लिए जारी किया गया है। माइग्रेशन टूल मौजूदा पॉडकास्ट सब्सक्रिप्शन को यूट्यूब म्यूजिक पर ट्रांसफर करेगा और ऐप बंद होने के बाद गूगल पॉडकास्ट को होस्ट करेगा।

अन्य देशों में शुरू होगा माइग्रेशन टूल

End Of Feed