Google Layoffs: गूगल में नहीं थम रहा छंटनी का दौर, डेवलपर कॉन्फ्रेंस के पहले पूरी टीम को निकाला

Google Layoffs: Google के एक प्रवक्ता ने समाचार पोर्टल को बताया कि टेक दिग्गज ने 2023 की दूसरी छमाही और 2024 तक अपनी टीमों को और अधिक कुशल बनाने के लिए नए बदलाव किए हैं।

Google Layoffs

Google Layoffs: टेक सेक्टर में छंटनी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब टेक दिग्गज गूगल (Google) ने एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी का फैसला किया है। सुंदर पिचई (Sundar Pichai) के नेतृत्व वाली गूगल ने अपने वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस से कुछ हफ्ते पहले अपनी फ्लटर, डार्ट और पायथन टीमों से कर्मचारियों को हटा दिया है। बता दें कि इससे पहले जनवरी में टेक दिग्गज ने अपनी इंजीनियरिंग, हार्डवेयर और सहायक टीमों सहित कई टीमों के सैकड़ों कर्मचारियों को निकाल दिया था।

नौकरशाही और लेयर्स कम कर रही कंपनी

टेकक्रंच ने प्रभावित कर्मचारियों के सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। Google के एक प्रवक्ता ने समाचार पोर्टल को बताया कि टेक दिग्गज ने 2023 की दूसरी छमाही और 2024 तक अपनी टीमों को और अधिक कुशल बनाने के लिए नए बदलाव किए हैं।

व्यक्ति के हवाले से कहा गया है, "हम नौकरशाही और लेयर्स को कम करते हुए कर्मचारियों को हमारी सबसे नई और महत्वपूर्ण प्रगति और हमारी सबसे बड़ी कंपनी प्राथमिकताओं पर काम करने का अधिक अवसर देने के लिए अपनी स्ट्रक्चर को सरल बना रहे हैं।"

End Of Feed