Google Lens: गूगल लेंस को मिले भरी-भरकम अपडेट्स, वीडियो बनाकर और बोलकर भी कर पाएंगे सर्च

पिछले कुछ समय में गूगल लेंस एक काफी शानदार टूल के रूप में लोगों के सामने आया है। कोई प्रोडक्ट पसंद हो या फिर किसी चीज की जानकारी चाहिए हो, बस फोटो डालिए और सर्च रिजल्ट्स आपके सामने आ जायेंगे। अब गूगल लेंस और भी एडवांस हो चुका है। हाल ही में गूगल लेंस को जबरदस्त अपडेट्स दिए गए हैं जिसके बाद से यह और एडवांस्ड और काबिल हो चुका है।

गूगल लेंस को मिले भरी-भरकम अपडेट्स, वीडियो बनाकर और बोलकर भी कर पाएंगे सर्च

Google Lens: गूगल लेंस एक काफी जबरदस्त टूल है और पिछले कुछ समय में लोगों के बीच इसकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी भी है। आपके पास किसी भी चीज की तस्वीर हो और आपको उसके बारे में जानकारी चाहिए तो आप इस टूल की मदद से बेहद आसानी से ऐसा कर सकते हैं। हाल ही में गूगल लेंस को काफी जरूरी और बड़े अपडेट्स दिए गए हैं। अगर आप भी गूगल लेंस टूल का इस्तेमाल करते हैं या करना चाहते हैं तो आपको इन अपडेट्स के बारे में जान लेना चाहिए, जिससे आप बेहतर तरीके से इस टूल का इस्तेमाल कर पायेंगे।

वीडियो से भी करें सर्च

गूगल लेंस को मिले अपडेट्स में एक काफी महत्त्वपूर्ण और बड़ा अपडेट ये है कि अब आप न सिर्फ फोटो बल्कि वीडियो से भी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यूजर्स गूगल लेंस पर एक शॉर्ट वीडियो अपलोड कर सकते हैं जिसके बाद AI ओवरव्यू की मदद से आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश की जाएगी। सिर्फ शॉर्ट वीडियो ही नहीं, इस एक फीचर की मदद से अब आप ज्यादा आसानी से फोटोज को भी सर्च कर पाएंगे। आप किसी भी फोटो को गूगल लेंस में खोलकर शतर बटन को दबा कर रखें और अपना सवाल पूछें। आपके सवाल का जवाब थोड़ी देर में आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

End Of Feed