EV वालों को गूगल का तोहफा, अब आसानी से मिलेगा चार्जिंग स्टेशन

कल दुनिया भर में पृथ्वी दिवस मनाया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्लेटफॉर्म्स और कंपनियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच गूगल ने इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करने वाले लोगों को एक तोहफा दिया है। गूगल मैप्स पर अब एक नया फीचर मिलेगा जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से आस-पास मौजूद चार्जिंग स्टेशनों को खोज पाएंगे।

Google New Feature

पृथ्वी दिवस पर गूगल ने दिया तोहफा

Google New Feature: पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने और पृथ्वी को बचाने की पहल के तहत पिछले लगभग 50 सालों से हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। कल 22 अप्रैल है और पूरी दुनिया पृथ्वी दिवस मानाने की तैयारी कर रही है। इसी बीच गूगल ने इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करने वाले लोगों को एक नए फीचर का तोहफा दिया है। यह फीचर गूगल मैप्स के साथ-साथ गूगल सर्च में भी उपलब्ध करवाया जाएगा। पिछले कुछ समय के दौरान इलेक्ट्रिक कारों को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। लेकिन अभी भी चार्जिंग स्टेशनों की कमी और इलेक्ट्रिक कारों का इकोसिस्टम सही से विकसित न होना, भविष्य के इन वाहनों के लिए चुनौती बना हुआ है। लेकिन गूगल अपने इस नए फीचर की मदद से इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए कुछ परेशानियों को कम करने वाला है।

इस तरह काम करेगा नया फीचर

इलेक्ट्रिक कार मालिकों के लिए चार्जिंग स्टेशन खोजना अपने आप में किसी चुनौती से कम नहीं है। अगर आप लंबी रोड ट्रिप पर निकले हों तो यह चुनौती और भी मुश्किल हो जाती है। इसीलिए गूगल मैप्स और सर्च की मदद से अब आप अपने करीब मौजूद चार्जिंग स्टेशन खोज सकते हैं। गूगल मैप्स को AI की मदद से चार्जिंग स्टेशनों की जानकारी दी जाएगी। इस जानकारी की मदद से आप किसी स्टेशन पर मौजूद इलेक्ट्रिक प्लग, चार्जर का पावर आउटपुट, यूजर रिव्यु वगैरह प्राप्त कर पाएंगे।

यह फीचर भी मिलेगा

कुछ समय बाद गूगल अपने फीचर को अपडेट प्रदान करेगा जिसके बाद मैप्स आपकी कार की बैटरी के अनुसार आपको करीबी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी देगा। मैप्स को यह फीचर प्रदान करने के साथ-साथ गूगल एक नया फीचर भी लेकर आ रहा है। इस नए फीचर की बदौलत अगर आप ट्रिप पर किसी होटल में रुक रहे हैं तो आप पता ये पता कर सकते हैं कि उस होटल में कार चार्जिंग की सुविधा है या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited