Google Maps का भारतीय डेवलपर्स को तोहफा! फ्री में कर पाएंगे सभी सर्विस का इस्तेमाल

Google Maps: डेवलपर्स को मासिक लिमिट तक मैप्स, रूट्स, स्थान और एनवायरमेंट प्रोडक्ट्स तक फ्री एक्सेस प्राप्त होगा, जिससे उन्हें बिना किसी अग्रिम लागत के निकटवर्ती स्थान और डायनामिक स्ट्रीट व्यू जैसे विभिन्न प्रोडक्ट्स को आसानी से एकीकृत कर पाएंगे।

Google Maps

Google Maps: गूगल ने भारतीय डेवलपर्स को अपने मैप्स प्लेटफॉर्म से अधिक सुविधाएं प्रदान करने की घोषणा की है, जिसमें रूट्स, स्थान और एनवायरनमेंट एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (एसडीके) तक निशुल्क पहुंच शामिल है।

1 मार्च, 2025 से डेवलपर्स को मासिक लिमिट तक मैप्स, रूट्स, स्थान और एनवायरमेंट प्रोडक्ट्स तक फ्री एक्सेस प्राप्त होगा, जिससे उन्हें बिना किसी अग्रिम लागत के निकटवर्ती स्थान और डायनामिक स्ट्रीट व्यू जैसे विभिन्न प्रोडक्ट्स को आसानी से एकीकृत कर पाएंगे।

End Of Feed