Google Maps में आया सबसे काम का फीचर, भारतीयों की हो जाएगी मौज

Google Maps flyover callouts: टेक दिग्गज गूगल ने भारत में अपने गूगल मैप्स पर कई नए फीचर्स को जारी किया है। इनमें इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन की सूचना, फ्लाईओवर कॉलआउट और चार-पहिया वाहन चालकों के लिए संकरी सड़क के उपयोग को कम करने के लिए एआई-संचालित रूटिंग फीचर शामिल है।

Google Maps flyover callouts (image-Google)

Google Maps flyover callouts: यदि आप यात्रा करने और रास्ते देखने के लिए गूगल मैप्स की मदद लेते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल मैप्स पर एक नया फीचर आ गया है जो अब आपको फ्लाईओवर आने पर उसकी जानकारी देगा। दरअसल, कई बार हम नेविगेशन देखने में गलती कर देते हैं, खासकर फ्लाईओवर के समय हमें पता नहीं होता कि फ्लाईओवर पर चढ़ना है कि नहीं। और यदि आपने गलत रास्ता चुना तो टाइम और पेट्रोल दोनों की बर्बादी होती है। लेकिन अब गूगल आपको पहले ही फ्लाईओवर की जानकारी दे देगा।

भारत के 40 शहरों में शुरू होगा फीचर

फ्लाईओवर कॉलआउट फीचर को भारत के 40 शहरों में चार पहिया और दो पहिया वाहन यूजर्स के लिए शुरू किया जा रहा है। हालांकि, यह अपडेट सबसे पहले एंड्रॉयड डिवाइस पर आएगा और बाद में यह iOS और कारप्ले यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा ।

End Of Feed