ट्रैफिक चालान से बचाएगा Google का यह फीचर, इस्तेमाल करना है बहुत आसान

Google Maps: गूगल मैप्स का स्पीडोमीटर आपकी ड्राइविंग स्पीड के बारे में अलर्ट करने का बेस्ट टूल है। यह फीचर आपको स्पीड लिमिट सेट करने और ओवरस्पीड का अलर्ट देने की सुविधा भी देता है। यदि आप स्पीड लिमिट पार करते हैं तो स्पीडोमीटर आपको अलर्ट करेगा।

Google maps

गूगल मैप्स

Google Maps: ट्रैफिक चालान को लेकर चिंतित हैं? तो यह खबर आपके लिए है। गूगल यूजर्स की मदद और सुविधा के लिए कई सारे फीचर्स लगातार अपडेट करता रहा है। ऐसा की एक फीचर गूगल मैप्स के साथ आता है जो आपको ट्रैफिक चालान से बचाने में मदद कर सकती है। मैप्स का यह फीचर ट्रैफिक चालान को रोकने और ऐसा होने से रोकने में आपकी मदद करने की सुविधा देता है। चलिए जानते हैं इस फीचर के बारे में...

गूगल मैप्स का स्पीडोमीटर

गूगल मैप्स में यूजर्स को एक स्पीडोमीटर की सुविधा मिलती है, जो यूजर्स को वाहन की वर्तमान स्पीड दिखाता है। लेकिन, यह सुविधा का सिर्फ एक हिस्सा है। इसके अलावा, स्पीड इंडिकेटर ओवरस्पीड को भी इंडिकेट करता है जब आपका वाहन निर्धारित सीमा से अपेक्षाकृत अधिक स्पीड पर चल रहा हो, जिससे ओवरस्पीडिंग का चालान हो सकता है।

ये भी पढ़ें: आप गुनगुनाइये, म्यूजिक ट्रैक बना देगा YouTube! जारी हुआ जेनएआई टूल

ओवरस्पीड पर मिलेगा अलर्ट

Google Maps का स्पीडोमीटर आपकी ड्राइविंग स्पीड के बारे में अलर्ट करने का बेस्ट टूल है। यह फीचर आपको स्पीड लिमिट सेट करने और ओवरस्पीड का अलर्ट देने की सुविधा भी देता है। यदि आप स्पीड लिमिट पार करते हैं तो स्पीडोमीटर आपको बताएगा। स्पीड इंडिकेटर कलर भी बदल देता है, जिससे आपको अपनी स्पीड को एडजस्ट करने का संकेत मिल सके।

Google Maps में ऐसे एनेबल करें स्पीडोमीटर

  • अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स एप ओपन करें।
  • होम स्क्रीन पर अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें और यहां से सेटिंग्स वाले सेक्शन में जाएं।
  • यहां से आपको Navigation Settings में जाना है। थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और Driving Options में जाएं।
  • ड्राइविंग ऑप्शन में पहले नंबर पर आपको Speedometer का टॉगल दिखाई देगा।
  • टॉगल ऑन करते ही आपके फोन में स्पीडोमीटर ऑन हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Maithil author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited