ट्रैफिक चालान से बचाएगा Google का यह फीचर, इस्तेमाल करना है बहुत आसान

Google Maps: गूगल मैप्स का स्पीडोमीटर आपकी ड्राइविंग स्पीड के बारे में अलर्ट करने का बेस्ट टूल है। यह फीचर आपको स्पीड लिमिट सेट करने और ओवरस्पीड का अलर्ट देने की सुविधा भी देता है। यदि आप स्पीड लिमिट पार करते हैं तो स्पीडोमीटर आपको अलर्ट करेगा।

गूगल मैप्स

Google Maps: ट्रैफिक चालान को लेकर चिंतित हैं? तो यह खबर आपके लिए है। गूगल यूजर्स की मदद और सुविधा के लिए कई सारे फीचर्स लगातार अपडेट करता रहा है। ऐसा की एक फीचर गूगल मैप्स के साथ आता है जो आपको ट्रैफिक चालान से बचाने में मदद कर सकती है। मैप्स का यह फीचर ट्रैफिक चालान को रोकने और ऐसा होने से रोकने में आपकी मदद करने की सुविधा देता है। चलिए जानते हैं इस फीचर के बारे में...

संबंधित खबरें

गूगल मैप्स का स्पीडोमीटर

गूगल मैप्स में यूजर्स को एक स्पीडोमीटर की सुविधा मिलती है, जो यूजर्स को वाहन की वर्तमान स्पीड दिखाता है। लेकिन, यह सुविधा का सिर्फ एक हिस्सा है। इसके अलावा, स्पीड इंडिकेटर ओवरस्पीड को भी इंडिकेट करता है जब आपका वाहन निर्धारित सीमा से अपेक्षाकृत अधिक स्पीड पर चल रहा हो, जिससे ओवरस्पीडिंग का चालान हो सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed