Google Maps में मिलेगी जेनरेटिव AI की सुविधा, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

Google Maps New Generative AI Feature: नई सुविधा जारी होने के बाद गूगल मैप्स में कई सारे काम किए जा सकेंगे। उदाहरण के लिए यदि आप भोपाल का विजिट कर रहा है और यूनिक विंटेज फाइंडिंग के लिए कुछ घंटों का प्लान बनाना चाहते हैं गूगल मैप्स आपकी इसमें मदद करेगा।

Google Maps

Google Maps New Generative AI Feature

Google Maps New Generative AI Feature: यदि आप रास्ता देखने को नई जगह खोजने के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपका मजा डबल होने वाला है। टेक दिग्गज गूगल अपनी नेविगेशन सर्विस को एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस करने वाला है। दरअसल, गूगल ने जल्द ही गूगल मैप्स को एआई से संचालित अपडेट लॉन्च करने की घोषणा की है। इस अपडेट में यूजर्स को नई जगहों को सर्च करने के लिए पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन देता है। गूगल ने कहा कि अमेरिका में चुनिंदा स्थानीय गाइडों के लिए गूगल मैप्स में जनरेटिव एआई टूल इस सप्ताह शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: आ रहा OnePlus का सस्ता ईयरबड्स, कम कीमत में मिलेगा फ्लैगशिप वाले फीचर्स

Google Maps के AI फीचर्स

अल्फाबेट के स्वामित्व वाली गूगल ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से गूगल मैप्स में एक नई जनरेटिव AI फीचर्स पेश करने की घोषणा की। नया टूल यूजर्स को नई जगहों की सर्च करने में सहायता करेगा और उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं के आधार पर उपयुक्त सुझाव देगा। गूगल मैप्स लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) का उपयोग करेगा और 250 मिलियन से ज्यादा जगहों और 300 मिलियन से ज्यादा कंट्रीब्यूटर्स को एनालाइज करने के बाद यूजर्स को सुझाव देगा।

Google Maps AI की खासियत

नई सुविधा जारी होने के बाद गूगल मैप्स में कई सारे काम किए जा सकेंगे। उदाहरण के लिए यदि आप भोपाल का विजिट कर रहा है और यूनिक विंटेज फाइंडिंग के लिए कुछ घंटों का प्लान बनाना चाहते हैं गूगल मैप्स आपकी इसमें मदद करेगा। आप मैप्स से पूछ सकते हैं कि 'प्लेसेस फॉर बेस्ट फूड इन भोपाल" और गूगल मैप्स एआई की मदद से आपको आपकी जरूरत के हिसाब से सबसे सटीक जगह सुझाएगा। सुझाव देने के लिए गूगल मैप्स कम्युनिटी फोटो, रेटिंग और रिव्यू और आस-पास के बिजनेस और स्थानों को भी एनलाइज करेगा।

कब होगा जारी

गूगल ने कहा कि इस सुविधा को सबसे पहले अमेरिका में शुरू किया जाएगा। अमेरिका में चुनिंदा लोकल गाइड, जो गूगल मैप्स स्वेच्छा से रिव्यू, फोटो, प्रश्नों के उत्तर, फैक्ट चेक जैसा योगदान करते हैं, इस सप्ताह जेनरेटिव एआई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। गूगल मैप्स कम्युनिटी के इन एक्टिव मेंबर्स से फीडबैक लेने के बाद नई सुविधा को दुनियाभर में व्यापक रूप से रोलआउट किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited