Google Maps पर आया नया टाइमलाइन फीचर, आपकी लोकेशन-खूबसूरत यादों को रखेगा सेव

Google Maps Timeline Feature: गूगल का नया टाइमलाइन फीचर आपको उन जगहों को याद रखने में मदद करेगा जहां आप गए हैं। यह फीचर 'लोकेशन हिस्ट्री' नामक सेटिंग द्वारा संचालित है। ये बदलाव धीरे-धीरे अगले साल तक एंड्रॉयड और आईओएस पर लागू हो जाएंगे

google map

Google Maps Timeline Feature

Google Maps Timeline Feature: टेक दिग्गज गूगल ने अपनी मैप्स सर्विस गूगल मैप्स में नया टाइमलाइन फीचर पेश किया है। नया टाइमलाइन फीचर आपको उन जगहों को याद रखने में मदद करेगा जहां आप गए हैं। आपकी टाइमलाइन सीधे आपके डिवाइस पर सेव हो जाएगी, जिससे आपको अपने डेटा पर और भी ज्यादा कंट्रोल मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Samsung के ये 3 फीचर्स किसी दूसरे स्मार्टफोन में ढूंढ़ते रह जाओगे

लोकेशन हिस्ट्री कर सकेंगे सेव

यह फीचर 'लोकेशन हिस्ट्री' नामक सेटिंग द्वारा संचालित है। टेक दिग्गज ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि अगर आप एक नया फोन ले रहे हैं या अपने मौजूदा फोन को खोने के बारे में चिंतित हैं, तो आप हमेशा अपने डेटा का क्लाउड पर बैकअप लेना चुन सकते हैं। हम आपके बैकअप किए गए डेटा को ऑटोमेटिक रूप से एन्क्रिप्ट करेंगे ताकि गूगल सहित कोई भी इसे नहीं पढ़ सके।

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि जब आप पहली बार लोकेशन हिस्ट्री चालू करते हैं, तो ऑटो-डिलीट कंट्रोल डिफॉल्ट रूप से तीन महीने पर सेट हो जाएगा, जिसका मतलब है कि इससे पुराना कोई भी डेटा ऑटोमैटिक रूप से हटा दिया जाएगा।

एंड्रॉयड और आईओएस के लिए जारी होगा फीचर

गूगल ने कहा, ये बदलाव धीरे-धीरे अगले साल तक एंड्रॉयड और आईओएस पर लागू हो जाएंगे और जब यह अपडेट आपके अकाउंट में आएगा तो आपको एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगी। एक अन्य अपडेट में, कंपनी ने कहा कि ब्लू डॉट, जो दिखाता है कि आप गूगल मैप्स पर कहां हैं, की लोकेशन कंट्रोल्स राइट सीधे आपकी उंगलियों पर लाता है।

आपको बस इसे टैप करना होगा और आप देखेंगे कि आपकी लोकेशन हिस्ट्री या टाइमलाइन सेटिंग ऑन है या नहीं और क्या आपने मैप्स को अपने डिवाइस के लोकेशन तक एक्सेस प्रदान किया हुआ है। नए ब्लू डॉट कंट्रोल आने वाले हफ्तों में एंड्रॉयड और आईओएस पर शुरू हो जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited