Google Maps पर आया नया टाइमलाइन फीचर, आपकी लोकेशन-खूबसूरत यादों को रखेगा सेव

Google Maps Timeline Feature: गूगल का नया टाइमलाइन फीचर आपको उन जगहों को याद रखने में मदद करेगा जहां आप गए हैं। यह फीचर 'लोकेशन हिस्ट्री' नामक सेटिंग द्वारा संचालित है। ये बदलाव धीरे-धीरे अगले साल तक एंड्रॉयड और आईओएस पर लागू हो जाएंगे

Google Maps Timeline Feature

Google Maps Timeline Feature: टेक दिग्गज गूगल ने अपनी मैप्स सर्विस गूगल मैप्स में नया टाइमलाइन फीचर पेश किया है। नया टाइमलाइन फीचर आपको उन जगहों को याद रखने में मदद करेगा जहां आप गए हैं। आपकी टाइमलाइन सीधे आपके डिवाइस पर सेव हो जाएगी, जिससे आपको अपने डेटा पर और भी ज्यादा कंट्रोल मिलेगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

लोकेशन हिस्ट्री कर सकेंगे सेव

संबंधित खबरें
End Of Feed