Google Maps ने यूजर प्राइवेसी के लिए किया ये बड़ा बदलाव, जानें आपको क्या होगा फायदा

Google Maps Location History: इस फीचर को यूजर के डेटा को प्रोटेक्शन देने के लिए लाया जा रहा है। यानी यदि आप कहीं यात्रा करते हैं तो आपकी लोकेशन हिस्ट्री आपके कंट्रोल में रहेगी। गूगल आपके एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस पर सभी लोकेशन हिस्ट्री डेटा को लोकल रूप से स्टोर करेगा।

Google Maps Location History (Representative Image)

Google Maps Location History: गूगल मैप्स यूजर्स की प्राइवेसी के लिए नए फीचर ला रहा है, जिसमें गूगल यूजर्स के लोकेशन डेटा को हैंडल करने के तरीके में बदलाव कर रहा है। इस फीचर का फायदा यह है कि गूगल मैप्स यूजर्स के डेटा जैसे कि ऐप लोकेशन हिस्ट्री आदि को अपने सर्वर पर स्टोर नहीं करेगा बल्कि यूजर्स का डेटा उनके डिवाइस पर ही रहेगा। गूगल मैप्स ने लोकेशन हिस्ट्री फीचर का नाम बदलकर टाइमलाइन भी कर दिया है।

Google Maps Timeline Data: कब से जारी होगा फीचर्स

गूगल इस फीचर को धीरे-धीरे कुछ यूजर्स के लिए शुरू कर रहा है। लेकिन इसकी समय-सीमा 1 दिसंबर, 2024 तय की गई है। यानी 1 दिसंबर, 2024 के बाद सभी यूजर्स इस फीचर का लाभ ले सकेंगे। इस फीचर को यूजर के डेटा को प्रोटेक्शन देने के लिए लाया जा रहा है। यानी यदि आप कहीं यात्रा करते हैं तो आपकी लोकेशन हिस्ट्री आपके कंट्रोल में रहेगी। गूगल आपके एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस पर सभी लोकेशन हिस्ट्री डेटा को लोकल रूप से स्टोर करेगा, जिसमें आप जिस भी रेस्तरां में गए हों, उसका डेटा भी शामिल होगा।
End Of Feed