Google लाया कमाल का फीचर, अब मैसेज करने के बाद भी ठीक कर सकेंगे गलती, ऐसे करें इस्तेमाल

Google Messages Edit Feature: यूजर्स को मैसेज भेजने के बाद 15 मिनट तक मैसेज को एडिट करने की सुविधा मिलेगी। जबकि व्हाट्सएप की एडिट टाइम लिमिट के अनुरूप, फरवरी में टिपस्टर ने दावा किया था कि यह टाइम लिमिट 30 मिनट हो सकती है। बता दें कि ऐसा ही फीचर व्हाट्सएप में भी मिलता है।

Google Messages Edit Feature

Google Messages Edit Feature

Google Messages Edit Feature: यदि आप एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो आपके लिए खुशखबर है। गूगल अपने मैसेजिंग सर्विस के लिए एडिट मैसेज की सुविधा रोलआउट कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स गूगल मैसेज में मैसेज भेजने के बाद भी इसे बदल सकेंगे। आरसीएस-पावर्ड मैसेजिंग ऐप में 2023 से इस फीचर पर काम शुरू किया गया था। अब इस फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है।

गूगल मैसेज एडिट फीचर

फोन एरेना की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर गूगल मैसेज (Google Messages) ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में देखा गया है। इस वर्जन के साथ गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर्ड यूजर्स इस फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं। नए फीचर में यूजर्स को अब मैसेज भेजे जाने के बाद एडिट करने का विकल्प दिखाई देगा। हालांकि, फिलहाल यह फीचर तभी काम करेगा जब मैसेज पाने वाला भी ऐप के उसी बीटा वर्जन पर हो। गूगल मैसेज एडिट फीचर जल्दी ही आने वाले हफ्तों में ग्लोबली रोल आउट किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Hanooman AI चैटबॉट, 98 भाषाओं में देगा जवाब, ऐसे करें डाउनलोड

कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल?

यदि कोई यूजर्स समान बीटा वर्जन पर नहीं है, तो मैसेज में बदलाव रिसीवर को दिखाई नहीं देंगे। यानी फिलहाल दोनों साइड के बीटा यूजर्स की इस फीचर का फायदा ले सकेंगे। टिपस्टर AssembleDebug ने भी X (पहले ट्विटर) पर इस सुविधा की पुष्टि की है। टिपस्टर ने कहा कि यूजर्स को मैसेज भेजने के बाद 15 मिनट तक मैसेज को एडिट करने की सुविधा मिलेगी। जबकि व्हाट्सएप की एडिट टाइम लिमिट के अनुरूप, फरवरी में टिपस्टर ने दावा किया था कि यह टाइम लिमिट 30 मिनट हो सकती है।

ये भी पढ़ें: X का बड़ा कदम: भारत में 1.8 लाख से ज्यादा अकाउंट्स किए बैन, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती

गूगल मैसेज में क्या होगा बदलावस्क्रीनशॉट से पता चलता है कि गूगल द्वारा एक नया पेंसिल आइकन जोड़ा गया है जो यूजर्स को मैसेज को एडिट करने में मदद करेगा। सबसे पहले, यूजर्स मैसेज को टैप करके इस फीचर को देख सकेंगे। और फिर पेंसिल आइकन पर क्लिक करके नए नए टेक्स्ट बॉक्स में मैसेज को एडिट कर सकेंगे। एक बार मैसेज में सुधार हो जाने पर, बॉक्स के बगल में एक चेकमार्क आइकन पर टैप करने से एडिट की पुष्टि हो जाएगी जो रिसीवर को दिखाई देगा। यानी रिसीवर को पता चल सकेगा कि मैसेज को बदला गया है। बता दें कि ऐसा ही फीचर व्हाट्सएप में भी मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited