होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Google-Meta Layoffs: नहीं थम रहा छंटनी का दौर, अब गूगल और मेटा ने सैकड़ों कर्मचारियों को निकाला

Google-Meta Layoffs: गूगल ने 2019 में 2.1 बिलियन डॉलर में कंपनी फिटबिट का अधिग्रहण किया था। अब फिटबिट के सह-संस्थापक जेम्स पार्क, एरिक फ्रीडमैन और अन्य फिटबिट लीडर्स कथित तौर पर कंपनी छोड़ रहे हैं।

Layoffs NewsLayoffs NewsLayoffs News

Google-Meta Layoffs

Google-Meta Layoffs: टेक सेक्टर में छंटनी का दौर थम नहीं रहा है। लगातार हजारों लोगों की नौकरियां जा रहा है। अब टेक दिग्गज गूगल और सोशल मीडिया फर्म मेटा ने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी ने निकालने की घोषणा की है। गूगल सैकड़ों हार्डवेयर कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है, खासकर ऑग्यूमेंटेड रियलिटी (एआर) डिवीजन में कंपनी भारी छंटनी कर रही है।

फिटबिट के टॉप-लीडर्स छोड़ रहे कंपनी

बता दें कि गूगल ने 2019 में 2.1 बिलियन डॉलर में कंपनी फिटबिट का अधिग्रहण किया था। अब फिटबिट के सह-संस्थापक जेम्स पार्क, एरिक फ्रीडमैन और अन्य फिटबिट लीडर्स कथित तौर पर कंपनी छोड़ रहे हैं। गूगल के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि डीएसपीए (डिवाइसेज और सर्विसेज) में कुछ सौ रोल खत्म किए जा रहे हैं, इसका सबसे ज्यादा असर 1पी एआर हार्डवेयर टीम पर पड़ेगा।

कई टीमें संभालेंगे एक ही हेड

प्रवक्ता ने कहा कि गूगल एक कार्यात्मक संगठन मॉडल पर स्विच कर रहा है, जहां पिक्सल, नेस्ट और फिटबिट हार्डवेयर में हार्डवेयर इंजीनियरिंग के लिए जिम्मेदार एक टीम होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी गूगल हार्डवेयर में ऐसे प्रोडक्ट के लिए एक ही लीडर होगा। बता दें कि गूगल ने एआर पर अपना काम एंड्रॉयड और हार्डवेयर टीमों पर ट्रांसफर कर दिया है।

End Of Feed