Google-Meta Layoffs: नहीं थम रहा छंटनी का दौर, अब गूगल और मेटा ने सैकड़ों कर्मचारियों को निकाला
Google-Meta Layoffs: गूगल ने 2019 में 2.1 बिलियन डॉलर में कंपनी फिटबिट का अधिग्रहण किया था। अब फिटबिट के सह-संस्थापक जेम्स पार्क, एरिक फ्रीडमैन और अन्य फिटबिट लीडर्स कथित तौर पर कंपनी छोड़ रहे हैं।
Google-Meta Layoffs
फिटबिट के टॉप-लीडर्स छोड़ रहे कंपनी
बता दें कि गूगल ने 2019 में 2.1 बिलियन डॉलर में कंपनी फिटबिट का अधिग्रहण किया था। अब फिटबिट के सह-संस्थापक जेम्स पार्क, एरिक फ्रीडमैन और अन्य फिटबिट लीडर्स कथित तौर पर कंपनी छोड़ रहे हैं। गूगल के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि डीएसपीए (डिवाइसेज और सर्विसेज) में कुछ सौ रोल खत्म किए जा रहे हैं, इसका सबसे ज्यादा असर 1पी एआर हार्डवेयर टीम पर पड़ेगा।
कई टीमें संभालेंगे एक ही हेड
प्रवक्ता ने कहा कि गूगल एक कार्यात्मक संगठन मॉडल पर स्विच कर रहा है, जहां पिक्सल, नेस्ट और फिटबिट हार्डवेयर में हार्डवेयर इंजीनियरिंग के लिए जिम्मेदार एक टीम होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी गूगल हार्डवेयर में ऐसे प्रोडक्ट के लिए एक ही लीडर होगा। बता दें कि गूगल ने एआर पर अपना काम एंड्रॉयड और हार्डवेयर टीमों पर ट्रांसफर कर दिया है।
मेटा ने इंस्टाग्राम में की छंटनी
मेटा ने नए साल की शुरुआत इंस्टाग्राम में छंटनी के साथ की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कम से कम 60 नौकरियां या तो समेकित की जा रही हैं या समाप्त की जा रही हैं। टेक कर्मचारियों की ब्लाइंड पर एक पोस्ट के अनुसार, कंपनी ने इन कर्मचारियों को प्रोडक्ट मैनेजमेंट रोल या अन्य नौकरियों के लिए फिर से इंटरव्यू देने के लिए मार्च के अंत तक का समय दिया है।
एक अन्य ब्लाइंड पोस्ट में कहा गया है कि मेटा छंटनी-इंस्टाग्राम में सभी टीपीएम आज बंद कर दिए गए। इसकी पुष्टि वहां काम करने वाले मेरे जीवनसाथी ने की है। वह इंस्टाग्राम में नहीं है और उसकी नौकरी प्रभावित नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited