ChatGPT की टक्कर में गूगल ने लॉन्च किया Gemini AI, स्मार्टफोन में भी कर सकेंगे इस्तेमाल

Google Gemini AI: जेमिनी के फीचर्स और क्षमताओं के बारे में बताते हुए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि जेमिनी 1.0 को विभिन्न आकारों के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। यह अल्ट्रा, प्रो और नैनो साइज में आएगा। इस साल की शुरुआत में जब हमने Google DeepMind का गठन किया था तब हमें जो विजन मिला था, यह उसी का नतीजा है।

Gemini AI

टेक दिग्गज गूगल ने अपना नया एआई मॉडल Gemini AI को पेश कर दिया है। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने नए Gemini 1.0 के लॉन्च की घोषणा की है। इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल को दुनिया भर के यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि इसे बार्ड के साथ-साथ लेटेस्ट Pixel 8 Pro स्मार्टफोन में भी एकीकृत किया जाएगा।

तीन वर्जन में आया Gemini

जेमिनी के फीचर्स और क्षमताओं के बारे में बताते हुए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि जेमिनी 1.0 को विभिन्न वर्जन के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। यह अल्ट्रा, प्रो और नैनो वर्जन में आएगा।

End Of Feed