Artificial Intelligence: भारत में निवेश बढ़ाएंगी Google-Nvidia, AI पर रहेगा खास फोकस

Google-Nvidia: एनवीडिया के जीपीयू सेगमेंट में 88 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी होने का अनुमान है। इसकी दुनियाभर में एआई वर्कलोड के लिए भारी मांग है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के कुछ महानतम कंप्यूटर वैज्ञानिकों का देश है, जहां शानदार अवसर हैं।

गूगल बढ़ाएगी भारत में निवेश

मुख्य बातें
  • गूगल बढ़ाएगी भारत में निवेश
  • AI पर खास फोकस
  • एनवीडिया के भी भारत के लिए नए प्लान

Google-Nvidia: टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनियां गूगल और एनवीडिया भारत में अपनी भागीदारी बढ़ाएंगी और देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने पर अधिक ध्यान देंगी। दोनों कंपनियों के टॉप अधिकारियों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद यह बात कही। ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा से एआई, भारत के लिए इसकी क्षमता और अवसरों के बारे में जानने के इच्छुक रहे हैं। हुआंग ने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री के साथ कई बैठकों का आनंद लिया है। वह एक अद्भूत छात्र हैं, और जब भी मैं उनसे मिलता हूं, तो वह प्रौद्योगिकी, एआई, भारत के लिए क्षमता और अवसर, भारतीय समाज और उद्योग पर प्रभाव के बारे में जानना चाहते हैं।''

ये भी पढ़ें -

एनवीडिया के जीपीयू सेगमेंट में 88% हिस्सेदारी

एनवीडिया के जीपीयू सेगमेंट में 88 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी होने का अनुमान है। इसकी दुनियाभर में एआई वर्कलोड के लिए भारी मांग है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के कुछ महानतम कंप्यूटर वैज्ञानिकों का देश है, जहां शानदार अवसर हैं।

End Of Feed