Artificial Intelligence: भारत में निवेश बढ़ाएंगी Google-Nvidia, AI पर रहेगा खास फोकस
Google-Nvidia: एनवीडिया के जीपीयू सेगमेंट में 88 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी होने का अनुमान है। इसकी दुनियाभर में एआई वर्कलोड के लिए भारी मांग है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के कुछ महानतम कंप्यूटर वैज्ञानिकों का देश है, जहां शानदार अवसर हैं।
गूगल बढ़ाएगी भारत में निवेश
- गूगल बढ़ाएगी भारत में निवेश
- AI पर खास फोकस
- एनवीडिया के भी भारत के लिए नए प्लान
Google-Nvidia: टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनियां गूगल और एनवीडिया भारत में अपनी भागीदारी बढ़ाएंगी और देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने पर अधिक ध्यान देंगी। दोनों कंपनियों के टॉप अधिकारियों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद यह बात कही। ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा से एआई, भारत के लिए इसकी क्षमता और अवसरों के बारे में जानने के इच्छुक रहे हैं। हुआंग ने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री के साथ कई बैठकों का आनंद लिया है। वह एक अद्भूत छात्र हैं, और जब भी मैं उनसे मिलता हूं, तो वह प्रौद्योगिकी, एआई, भारत के लिए क्षमता और अवसर, भारतीय समाज और उद्योग पर प्रभाव के बारे में जानना चाहते हैं।''
ये भी पढ़ें -
एनवीडिया के जीपीयू सेगमेंट में 88% हिस्सेदारी
एनवीडिया के जीपीयू सेगमेंट में 88 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी होने का अनुमान है। इसकी दुनियाभर में एआई वर्कलोड के लिए भारी मांग है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के कुछ महानतम कंप्यूटर वैज्ञानिकों का देश है, जहां शानदार अवसर हैं।
हुआंग ने कहा, ‘‘एआई भी एक नया उद्योग है, एक नया विनिर्माण उद्योग है। मैं इसे संभव बनाने के लिए भारत के साथ बहुत गहराई से साझेदारी करने के लिए उत्सुक हूं। भारत के साथ हमारी कई साझेदारियां हैं। हम भारत को हमारी सबसे उन्नत प्रौद्योगिकियों तक पहुंच बनाने में मदद कर रहे हैं।’’
क्या बोले सुंदर पिचाई
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने डिजिटल इंडिया नजरिए के साथ भारत को बदलने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और कंपनी को भारत में निर्माण और डिजाइन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
पिचाई ने कहा, ‘‘उन्होंने हमें स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कृषि में ऐप्लिकेशंस के बारे में सोचने की चुनौती दी, और वे भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में भी सोच रहे हैं, चाहे वह डेटा सेंटर हो, बिजली हो, ऊर्जा हो। वह भारत में बदलाव करने के लिए निवेश कर रहे हैं। हम भारत में एआई में मजबूती से निवेश कर रहे हैं, और हम इससे अधिक करने के लिए तत्पर हैं।''
एआई पर पिचाई का स्पष्ट नजरिया
पिचाई ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गूगल से एआई के क्षेत्र में और अधिक काम करने के लिए कहा और वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि एआई भारत के लोगों को लाभ पहुंचाए। पिचाई के मुताबिक, ‘‘एआई द्वारा पैदा होने वाले अवसरों के संबंध में उनके पास स्पष्ट नजरिया है, लेकिन वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अंततः एआई भारत के लोगों को लाभ पहुंचाए।
उनका एक स्पष्ट नजरिया है कि यह भारत के लोगों की सेवा के लिए होना चाहिए। वह हमें और अधिक काम करने के लिए चुनौती दे रहे हैं।’’
अमेरिका के दौर पर पीएम
यह बैठक पीएम मोदी की तीन दिन की अमेरिकी यात्रा के दूसरे चरण के दौरान रविवार को ‘लोटे न्यूयॉर्क पैलेस’ होटल में हुई। प्रधानमंत्री ने एआई, क्वॉन्टम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर काम करने वाली अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ गोलमेज बैठक में भाग लिया। (इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited