Jio के इस फैसले से Google में खलबली, कम कीमत में लाया यह खास सर्विस

Google One Lite Plan: Google One Lite प्लान स्टैंडर्ड 15GB फ्री स्टोरेज को बढ़ाकर 30GB कर देता है, लेकिन इसकी कुछ लिमिटेशन भी हैं। गूगल फोटोज, ड्राइव और जीमेल के लिए अतिरिक्त 30 जीबी स्टोरेज मिलेगा, लेकिन इसके लिए यूजर्स को कीमत चुकानी होगी।

Google One Lite Plan

Google One Lite Plan: रिलायंस जियो ने हाल ही में 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज देने की घोषणा की है जिसके बाद गूगल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गूगल क्लाउड स्टोरेज की सर्विस से मोटी कमाई करती है। जियो के ऑफर के बाद गूगल ने वन क्लाउड सर्विस में नया किफायती प्लान शामिल कर लिया है जो गूगल फोटो, ड्राइव और जीमेल के लिए अतिरिक्त 30 जीबी स्टोरेज ऑफर करता है। इसकी कीमत भी कम रखी गई है।

गूगल के सस्ते क्लाउड स्टोरेज प्लान की कीमत

गूगल वन (Google One) ने आधिकारिक तौर लाइट प्लान शुरू करने की घोषणा कर दी है। यह गूगल फोटोज, ड्राइव और जीमेल के लिए अतिरिक्त 30 जीबी स्टोरेज देता है और इसकी कीमत 59 रुपये प्रति माह है। बता दें कि गूगल यूजर्स को 15GB फ्री स्टोरेज मिलता है। लेकिन इससे ज्यादा क्लाउड स्टोरेज के लिए यूजर्स को हर महीने फीस देनी होती है। Google One में 100GB, 200GB और 2TB के अपग्रेड प्लान मिलते हैं।
End Of Feed