GPay से मोबाइल रिचार्ज करना हुआ महंगा, हर बार लगेगा इतना चार्ज
Google Pay: 100 रुपये से कम कीमत वाले मोबाइल रिचार्ज प्लान पर सुविधा शुल्क नहीं लिया जाएगा, जबकि 200 रुपये और 300 रुपये तक की कीमत वाले रिचार्ज प्लान पर क्रमशः 2 रुपये और 3 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। 300 रुपये से अधिक के लेनदेन पर 3 रुपये सुविधा शुल्क लगेगा।
गूगल पे
ऑनलाइन पेमेंट एप Google Pay की मदद से मोबाइल रिचार्ज करना अब महंगा हो गया है। यदि आप भी UPI सर्विस के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज प्लान खरीदने हैं तो अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। हालांकि, सर्च दिग्गज ने अभी तक अपने पेमेंट ऐप पर सुविधा शुल्क शुरू करने से संबंधित कोई घोषणा नहीं की है।संबंधित खबरें
ज्यादा पैसे वसूल रहा Google Pay- दावा
टिपस्टर मुकुल शर्मा ने एक्स (पहले ट्विटर ) के माध्यम से प्लेटफार्म द्वारा सुविधा शुल्क देने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि गूगल पे ने मोबाइल रिचार्ज प्लान के लिए सुविधा फीस (कन्विनिएंस) लेना शुरू कर दिया है। उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि गूगल एक रिचार्ज के लिए 3 रुपये चार्ज कर रहा है। स्क्रीनशॉट में Jio का 749 प्रीपेड रिचार्ज प्लान था, जिसके बदले गूगल पे ने 752 रुपये चार्ज किए। स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि सुविधा शुल्क में जीएसटी शामिल है। सुविधा शुल्क यूपीआई और कार्ड लेनदेन दोनों के लिए दिखाई देता है।संबंधित खबरें
हर रिचार्ज पर कितना लगेगा चार्ज
टिपस्टर के अनुसार, 100 रुपये से कम कीमत वाले मोबाइल रिचार्ज प्लान पर सुविधा शुल्क नहीं लिया जाएगा, जबकि 200 रुपये और 300 रुपये तक की कीमत वाले रिचार्ज प्लान पर क्रमशः 2 रुपये और 3 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। 300 रुपये से अधिक के लेनदेन पर 3 रुपये सुविधा शुल्क लगेगा।संबंधित खबरें
माय स्मार्ट प्राइज के अनुसार, कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में भारत में यूजर्स के लिए गूगल सर्विस की शर्तों को अपडेट किया था और गूगल शुल्क के लिए नई सुविधा शुल्क लेना शुरू करने वाला है। अब कथित तौर पर ऐप ने UPI सर्विस के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज प्लान खरीदने पर यूजर्स से सुविधा शुल्क लेना शुरू कर दिया है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Maithil author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited