इन भारतीय हैकर्स ने ढूंढा सिर्फ एक बग और Google ने उन्हें अदा किए 18 लाख रुपये

दुनिया के सबसे बड़ टेक जायंट Google ने भारत के दो हैकर्स को 18 लाख रुपये रकम अदा की है. Google के Cloud Plaatform पर सर्फिंग के दौरान इन्होंने बहुत संवेदनशील बग ढूंढ निकाला जिसके बाद गूगल ने उन्हें ये रकम दी है.

इस बार गूगल के क्लाउड प्रोग्राम प्रोजेक्ट में सिक्योंरिटी बग ढूंढने के लिए भारतीय हैकर्स को ये राशि दी गई है.

मुख्य बातें
  • गूगल ने हैकर्स को दिए 18 लाख
  • दो भारतीय हैकर्स ने ढूंढा 1 बग
  • गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म पर बग

Google Pays Indian Hackers: टेक्नोलॉजी जायंट गूगल ने हाल में दो भारतीय हैकर्स को 22,000 डॉलर का भुगतान किया है जो भारतीय मुद्रा में करीब 18 लाख रुपये होता है. इतनी बड़ी रकम इन दोनों को गूगल का सिर्फ एक बग ठीक करने के लिए दी गई है. बता दें कि कई टेक कंपनियां अपने सिस्टम और प्रोग्राम में आसानी से खामी निकालने वाले लोगों को बड़ी रकम देती रहती हैं. इस बार गूगल के क्लाउड प्रोग्राम प्रोजेक्ट में सिक्योंरिटी बग ढूंढने के लिए भारतीय हैकर्स को ये राशि दी गई है.

संबंधित खबरें

किन्हें मिला ये बंपर रिवॉर्ड

संबंधित खबरें

श्रीराम केएल और शिवनेश अशोक भारतीय हैकर्स हैं जिन्होंने गूगल साफ्टवेयर, खासतौर पर गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म में एक बग को लेकर एक ब्लॉग लिखा था. इस ब्लॉग में इन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि ये दोनों इस प्लेटफॉर्म पर नए थे और इसे एक्सप्लोर करते समय एसएसएच-इन-ब्राउजर्स नाम के एक फीचर में उन्होंने समस्या खोज निकाली. दिखने में ये इंटरफेस बहुत कुछ क्लाउड शेल जैसा है, इस बग में आसानी से कोई भी शख्स दूसरे व्यक्ति का इस्तेमाल कर सकता है.

संबंधित खबरें
End Of Feed