Google AI Photo Editor: बेकार और कटी-फटी फोटो को भी चमकाएगा गूगल, AI से फ्री में करें एडिट

Google AI Photo Editor: गूगल के एआई एडिटिंग टूल का फायदा उन यूजरों को सबसे ज्यादा होगा, जो पहाड़, नदी किनारे जाकर अपनी फोटो क्लिक करवाना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि फोटो के बैकग्राउंड में पहाड़, पानी दिखाई दे। यूजर्स फोटो के बैकग्राउंड को एआई की मदद से बदल सकेंगे।

Google Photos AI Editing Tools (image-Google)

Google Photos AI Editing Tools: मोबाइल फोन में फोटो क्लिक कराने के बाद अक्सर लोग फोटो का बैकग्राउंड बदलने का प्रयास करते हैं। इसके लिए न जाने कितने ही फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड करते हैं, लेकिन किसी भी ऐप पर बेहतर फोटो एडिटिंग का विकल्प नहीं मिलता है। ऐसे में फोटो का बैकग्राउंड बदलने का मिशन पूरा नहीं हो पाता है। लेकिन, अब मोबाइल यूजर अपनी फोटो के बैकग्राउंड को अपनी इच्छा के अनुसार बदल सकेंगे।

गूगल फोटो एडिट में क्या है नया

अगर आपको लगता है कि फोटो का बैकग्राउंड ठीक नहीं तो अब आप इसे बिना कोई ऐप डाउनलोड किये एडिट कर पाएंगे। गूगल फोटो एडिट की सुविधा दे रहा है। गूगल ने हाल में ही घोषणा की है कि वह अपने गूगल फोटोज यूजर्स के लिए एआई गूगल फोटोज एडिटिंग टूल उपलब्ध कराएगी।

End Of Feed