33,999 रुपये में मिल रहा गूगल का यह फोन, DSLR जैसा है कैमरा

Google Pixel 7a Price Cut In India: फोन में कॉम्पैक्ट 6.1 इंच OLED डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। Pixel 7a में गूगल का Tensor G2 प्रोसेसर Titan M2 सिक्योरिटी प्रोसेसर, 8 जीबी LPDDR5 रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलती है।

Google Find My Device

Google Pixel 7a

Google Pixel 7a Price Cut: गूगल के फ्लैगशिप फोन पिक्सल 7ए को कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। 43,999 रुपये कीमत वाले इस फोन को 10 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। फोन दमदार कैमरा और डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग और गूगल का इनहाउस टेंसर जी2 (Tensor G2) प्रोसेसर मिलता है।

ये भी पढ़ें: अपनी ही स्मार्टवॉच नहीं बेच पा रहा Apple, विवादों में उलझी Watch Series 9 और Ultra 2

Google Pixel 7a नई कीमत और ऑफर्स

फ्लिपकार्ट पर विंटर फेस्ट सेल के दौरान 43,999 रुपये की कीमत वाले इस फोन को 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। यानी फोन के साथ 5,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं फोन के साथ ग्राहक एचडीएफसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करके 2,000 रुपये की छूट पा सकते हैं।

वहीं एक्सिस बैंक क्रेडिड कार्ड के साथ खरीदारी करने पर ग्राहक 3,350 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं गूगल पिक्सल 7ए की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 10 हजार रुपये और बचा सकते हैं। सभी ऑफर और बैंक डिस्काउंट के साथ फोन को 30 हजार से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

Google Pixel 7a की स्पेसिफिकेशन

गूगल के इस फोन में कॉम्पैक्ट 6.1 इंच OLED डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। Pixel 7a में गूगल का Tensor G2 प्रोसेसर Titan M2 सिक्योरिटी प्रोसेसर, 8 जीबी LPDDR5 रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलती है।

Pixel 7a में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 64 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस और सेकेंडरी 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Pixel 7a में 4385mAh की बैटरी और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited