नए कलर में आए Google Pixel 8 और 8 Pro, कीमत-ऑफर्स भी जानें
Google Pixel 8, Pixel 8 Pro Mint Colour Option: Pixel 8 में 6.2 इंच और पिक्सल 8 प्रो में 6.7 इंच क्वाड-HD OLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है। दोनों पिक्सल 8 फोन में 4nm गूगल टेंसर G3 चिपसेट मिलता है।
Google Pixel 8, Pixel 8 Pro
Google Pixel 8, Pixel 8 Pro Mint Colour Option: टेक दिग्गज गूगल ने Google Pixel 8 सीरीज को भारत में नए कलर में लॉन्च किया है। पिछले हफ्ते नए कलर ऑप्शन को टीज करने के बाद गूगल ने Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro को नए मिंट कलर में उपलब्ध कराने की घोषणा की है। बता दें कि इससे पहले गूगल पिक्सल को तीन कलर- हेजल, ओब्सीडियन और रोज कलर में खरीदा जा सकता था, अब इसमें चौथा- मिंट कलर जोड़ा गया है। फोन को भारत में अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया है। जबकि Pixel 8 Pro को बे, ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर में पेश किया गया था।
Google Pixel 8, Pixel 8 Pro: कीमत
भारत में मिंट रंग ऑप्शन को केवल वेनिला पिक्सल 8 में ही खरीदा जा सकता है। भारत में Pixel 8 की कीमत 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मॉडल के लिए 75,999 रुपये से शुरू होती है और Pixel 8 Pro की कीमत 12GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मॉडल के साथ 1,06,999 रुपये से शुरू होती है। नए मिंट कलर की कीमत अन्य कलर वेरिएंट के समान ही है। स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। यदि आपने पहले से ही Pixel 8 या Pixel 8 Pro खरीद लिया है, तो आप अभी भी नए कलर का अनुभव ले सकते हैं, क्योंकि गूगल दोनों फोन के लिए मिंट सिलिकॉन केस भी बेचता है।
Google Pixel 8, Pixel 8 Pro: स्पेसिफिकेशन और कैमरा सेटअप
Pixel 8 में 6.2 इंच और पिक्सल 8 प्रो में 6.7 इंच क्वाड-HD OLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है। दोनों पिक्सल 8 फोन में 4nm गूगल टेंसर G3 चिपसेट मिलता है। पिक्सल 8 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है।
वहीं पिक्सल 8 प्रो में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। दोनों फोन में 10.5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। पिक्सल 8 में 4,575mAh की बैटरी है जो 27W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं पिक्सल 8 प्रो में 5,050mAh की बैटरी और 30W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited