नए कलर में आए Google Pixel 8 और 8 Pro, कीमत-ऑफर्स भी जानें

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro Mint Colour Option: Pixel 8 में 6.2 इंच और पिक्सल 8 प्रो में 6.7 इंच क्वाड-HD OLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है। दोनों पिक्सल 8 फोन में 4nm गूगल टेंसर G3 चिपसेट मिलता है।

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro Mint Colour Option: टेक दिग्गज गूगल ने Google Pixel 8 सीरीज को भारत में नए कलर में लॉन्च किया है। पिछले हफ्ते नए कलर ऑप्शन को टीज करने के बाद गूगल ने Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro को नए मिंट कलर में उपलब्ध कराने की घोषणा की है। बता दें कि इससे पहले गूगल पिक्सल को तीन कलर- हेजल, ओब्सीडियन और रोज कलर में खरीदा जा सकता था, अब इसमें चौथा- मिंट कलर जोड़ा गया है। फोन को भारत में अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया है। जबकि Pixel 8 Pro को बे, ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर में पेश किया गया था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro: कीमत

संबंधित खबरें
End Of Feed