14,000 रुपये सस्ता मिल रहा Google का AI फोन, जानें कीमत और फीचर्स
Google Pixel 8 Price Cut On Flipkart: गूगल पिक्सल 8 में एंड्रॉयड 14 मिलता है। फोन में 6.2 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें गूगल का इन-हाउस Tensor G3 चिपसेट, Titan M2 सिक्योरिटी चिप और 12GB रैम का सपोर्ट मिलता है।
Google Pixel 8 Price Cut On Flipkart: यदि आप नया गूगल पिक्सल 8 फोन खरीदने का सोच रहे हैं और ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो यह आपके लिए सही मौका है। फ्लिपकार्ट पर गूगल पिक्सल 8 फोन को 14,000 रुपये कम कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा ग्राहक बैंक कार्ड और ईएमआई का भी फायदा उठा सकते हैं। बता दें कि Pixel 8 Google के Tensor G3 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 256GB तक की स्टोरेज है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले और 5,050mAh की बैटरी मिलती है।
Google Pixel 8: कीमत और डिस्काउंट
भारत में 75,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरियंट को 61,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं 256GB स्टोरेज मॉडल को 82,999 रुपये की लॉन्च कीमत के बजाय 71,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
ये भी पढ़ें: WhatsApp Tips: सिर्फ एक्सपर्ट ही जानते हैं व्हाट्सएप के ये 5 फीचर्स, आप भी जान लीजिए
इसके अतिरिक्त, फ्लिपकार्ट पिक्सल 8 पर 60,500 रुपये तक की भारी ट्रेड-इन छूट दे रहा है। आईसीआईसीआई बैंक कार्ड और ईएमआई लेनदेन का उपयोग करके ग्राहक 8,000 रुपये तक के कैशबैक ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा। बैंक ऑफर्स के साथ फोन की प्रभावी कीमत 53,999 रुपये तक हो जाती है।
Google Pixel 8: क्या है खासियत
गूगल पिक्सल 8 में एंड्रॉयड 14 मिलता है। फोन में 6.2 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें गूगल का इन-हाउस Tensor G3 चिपसेट, Titan M2 सिक्योरिटी चिप और 12GB रैम का सपोर्ट मिलता है।
ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Nokia 3210, YouTube और UPI पेमेंट का सपोर्ट भी मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी
गूगल पिक्सल 8 का कैमरा सेटअप भी काफी दमदार है। Pixel 8 में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सैमसंग GN2 सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो फोन में 27W वायर्ड चार्जिंग के साथ 4,575mAh की बैटरी पैक की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
ChatGPT Down: दुनियाभर में ठप पड़ा AI चैटबॉट, असाइनमेंट नहीं बना पा रहे यूजर का झलका दर्द
रिलायंस जियो का New Year धमाका, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा 500GB डेटा
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited