14,000 रुपये सस्ता मिल रहा Google का AI फोन, जानें कीमत और फीचर्स

Google Pixel 8 Price Cut On Flipkart: गूगल पिक्सल 8 में एंड्रॉयड 14 मिलता है। फोन में 6.2 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें गूगल का इन-हाउस Tensor G3 चिपसेट, Titan M2 सिक्योरिटी चिप और 12GB रैम का सपोर्ट मिलता है।

Google Pixel 8 Price Cut On Flipkart: यदि आप नया गूगल पिक्सल 8 फोन खरीदने का सोच रहे हैं और ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो यह आपके लिए सही मौका है। फ्लिपकार्ट पर गूगल पिक्सल 8 फोन को 14,000 रुपये कम कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा ग्राहक बैंक कार्ड और ईएमआई का भी फायदा उठा सकते हैं। बता दें कि Pixel 8 Google के Tensor G3 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 256GB तक की स्टोरेज है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले और 5,050mAh की बैटरी मिलती है।

Google Pixel 8: कीमत और डिस्काउंट

भारत में 75,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरियंट को 61,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं 256GB स्टोरेज मॉडल को 82,999 रुपये की लॉन्च कीमत के बजाय 71,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

Image: Google

End Of Feed