ऑन-डिवाइस AI जेमिनी नैनो से लैस होगा गूगल का यह स्मार्टफोन, फीचर्स जान खरीदने की कर लेंगे तैयारी

AI Gemini Nano On Pixel Phone: पिछले साल के Pixel 8 और नए लॉन्च किए गए Pixel 8a में जेमिनी नैनो (Gemini Nano) के लिए सपोर्ट होगा। दोनों फोन में ऑन-डिवाइस GenAI फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। दिलचस्प बात यह है कि इसका मतलब यह भी हो सकता है कि पिक्सल 8 प्रो (Pixel 8 Pro) यूजर्स के पास इन फीचर्स का बेहतर कंट्रोल हो।

Google Pixel Phone

AI Gemini Nano On Pixel Phone: गूगल जल्द ही अपने पिक्सल 8A और पिक्सल 8 फोन को ऑन-डिवाइस AI जेमिनी नैनो का सपोर्ट देने वाला है। कंपनी नए अपडेट के साथ सिस्टम कंपोनेंट में इस फीचर को शामिल कर सकती है। इसके बाद यूजर्स इसे मैनुअली एक्टिवेट कर सकते हैं। बता दें कि फिलहाल जेमिनी नैनो का सपोर्ट चुनिंदा स्मार्टफोन्स में मिलता है, जिसमें गूगल पिक्सल 8 प्रो और हाल ही में लॉन्च की गई सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज शामिल है।

मिलेगा ऑन-डिवाइस AI का सपोर्ट

एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल के Pixel 8 और नए लॉन्च किए गए Pixel 8a में जेमिनी नैनो (Gemini Nano) के लिए सपोर्ट होगा। दोनों फोन में ऑन-डिवाइस GenAI फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार, यहां समस्या यह है कि गूगल को Pixel 8 और 8a पर डेवलपर विकल्पों में सेटिंग टॉगल करके नैनो सपोर्ट को मैन्युअल रूप से एक्टिवेट करने की आवश्यकता होगी, जबकि पिक्सल 8 प्रो (Pixel 8 Pro) यूजर्स को यह फीचर्स ऑटोमेटिक रूप से मिलते हैं।

End Of Feed