भारत में लॉन्च हुआ Google Pixel 8a, दमदार कैमरा और AI फीचर्स से है लैस, जानें कीमत

Google Pixel 8a Launched In India: फोन में 6.1 इंच सुपर एक्टुआ डिस्प्ले मिलता है, यह OLED पैनल है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में Tensor G3 चिपसेट और सिक्योरिटी के लिए Titan M2 प्रोसेसर मिलता है। गूगल पिक्सल 8ए में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।

Google Pixel 8a

Google Pixel 8a

Google Pixel 8a Launched In India: गूगल ने अपने नए मिड रेंज फ्लैगशिप फोन गूगल पिक्सल 8ए (Google Pixel 8a) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Google Pixel 7a के सक्सेसर के दौर पर पेश किया गया है। 14 मई, 2024 को होने वाली Google की सॉफ्टवेयर घोषणाओं से पहले कंपनी ने पिक्सल 8ए को पेश किया है। Google Pixel 8a को नए डिजाइन, Tensor G3 चिपसेट और दमदार कैमरा सेटअप से लैस किया गया है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Google Pixel 8a Price: भारत में क्या है कीमत

गूगल पिक्सल 8ए को ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया है। फोन 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें सिंगल 8 जीबी रैम मिलती है। भारत में Google Pixel 8a के 128GB वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। फोन- एलो, बे, ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन में आता है।

Google Pixel 8a Specifications: स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.1 इंच सुपर एक्टुआ डिस्प्ले मिलता है, यह OLED पैनल है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले पिछले मॉडल की तरह ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित है। फोन में Tensor G3 चिपसेट और सिक्योरिटी के लिए Titan M2 प्रोसेसर मिलता है। फोन के साथ सर्कल टू सर्च और AI इमेज एडिटिंग फीचर्स मिलते हैं। फोन में 8GB LPDDR5x रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज टाइप मिलता है।

Google Pixel 8a Camera: मिलता है दमदार कैमरा

गूगल पिक्सल 8ए में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में कई दमदार एडिटिंग फीचर्स का भी सपोर्ट है।

Google Pixel 8a Battery: बैटरी

फोन में 4,492mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें 7.5W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है। अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, और टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited