Google Pixel 9 Series: AI और दमदार कैमरे के साथ लॉन्च हुए पिक्सल 9 सीरीज स्मार्टफोन, जानें कीमत और खास फीचर्स

Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL: गूगल पिक्सल 9 सीरीज में IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, गूगल कास्ट, जीपीएस, डुअल बैंड जीएनएसएस, बेईडौ, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस, नेवीआईसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

Google Pixel 9, Pixel 9 Pro

Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL: गूगल ने भारत में अपनी नई पिक्सल 9 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने गूगल पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो, पिक्सल 9 प्रो एक्सएल फोन को पेश किया है। इसके अलावा गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को भी पेश किया गया है। सीरीज के सभी स्मार्टफोन को Tensor G4 चिपसेट और टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप के साथ पेश किया गया है। पिक्सल 9 को डुअल कैमरा वहीं सीरीज के प्रो वेरियंट को तीन रियर कैमरों से लैस किया गया है। चलिए जानते हैं फोन की खासियत, कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Google Pixel 9 Series Price: भारत में कीमत

  • Pixel 9 (12GB + 256GB) - 79,999 रुपये
  • कलर ऑप्शन- Peony, Porcelain, Obsidian और Wintergreen कलर
  • Pixel 9 Pro (16GB + 256GB) - 1,09,999 रुपये
  • Pixel 9 Pro XL (16GB + 256GB)- 1,24,999 रुपये
  • यह दोनों फोन -हेजल, पोर्सिलेन, रोज क्वार्ट्ज और ओब्सीडियन कलर में आते हैं।
End Of Feed