लॉन्च से पहले Google Pixel 9 की जानकारी लीक, चिपसेट-कैमरा तक की जानकारी आई सामने

Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL, Pixel 9 Pro Fold: पिक्सल 9 सीरीज की लीक हुई प्रमोशनल इमेज में दिखाया गया है, बेस पिक्सल 9 में 6.3 इंच का डिस्प्ले और 12GB रैम होगी, जबकि पिक्सल 9 प्रो और पिक्सल 9 प्रो XL क्रमशः 6.3 इंच और 6.8 इंच साइज़ में 16GB रैम के साथ आ सकते हैं।

Google Pixel 9 Pro official design revealed.

Google Pixel 9 Series: टेक दिग्गज गूगल अपने आगामी हार्डवेयर लॉन्च इवेंट में गूगल पिक्सल 9 सीरीज को पेश कर सकता है। यह इवेंट 13 अगस्त है। गूगल पिक्सल 9 सीरीज के तहत कंपनी गूगल पिक्सल 9, गूगल पिक्सल 9 प्रो, गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल और गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को लॉन्च कर सकती है। लेकिन सीरीज के लॉन्च होने से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है।

Google Pixel 9 Leaks: गूगल पिक्सल 9 सीरीज

टिप्स्टर स्टीव एच. मैकफ्लाई (@OnLeaks) ने 91मोबाइल्स के साथ मिलकर पिक्सल 9 सीरीज की मार्केटिंग इमेज लीक की हैं। रेंडर्स से पता चलता है कि फोन डार्क ग्रे, लाइट ग्रे, पिंक और ऑफ-व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। फोन में सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट के साथ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें कहा गया है कि फोन का बैक पैनल में मैट फिनिश में मिलेगा।

End Of Feed