सभी यूजर्स को मिलेगा गूगल पिक्सल का यह खास फीचर, कॉल पर नहीं करना पड़ेगा देर तक इंतेजार

Talk to a Live Representative Feature: इस फीचर का उद्देश्य लोगों को रिकॉर्ड किए गए म्यूजिक को सुनते समय, कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव से जुड़ने की कोशिश करते समय अनगिनत मिनटों तक इंतजार न करने में मदद करना है।

Image: Unsplash

Talk to a Live Representative Feature: गूगल ने पुष्टि की है कि वह एक नए फीचर का टेस्टिंग कर रहा है। यह फीचर आपको कॉल करने, 'वेट ऑन होल्ड' की स्थिति में और फिर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव उपलब्ध होने पर आपको वापस कॉल करेगी। नए टूल के बारे में रिपोर्ट सामने आने के बाद, टेक दिग्गज ने टेकक्रंच से पुष्टि की कि वह "टॉक टू ए लाइव रिप्रेजेंटेटिव" फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

टॉक टू ए लाइव रिप्रेजेंटेटिव फीचर

संबंधित खबरें
End Of Feed