Google जल्द भारत में शुरू करेगी Pixel Series Smartphones का उत्पादन, सबसे पहले Pixel 8

Google बहुत जल्द भारतीय मार्केट के लिए पिक्सल स्मार्टफोन सीरीज का उत्पादन मेड—इन—इंडिया करने वाली है। 2024 से भारतीय बाजार में ये स्मार्टफोन्स उपलब्ध होंगे और पहला मेड इन इंडिया फोन गूगल पिक्सल 8 होगा।

कंपन भार मे फो बनान लि अंतरराष्ट्री निर्माताओ सा साझेदार करेग

मुख्य बातें
  • गूगल पिक्सल होगा मेड इन इंडिया
  • कंपनी जल्द शुरू करेगी उत्पादन
  • पिक्सल 8 होगा पहला देशी फोन

Made In India Google Pixel Series: सर्च इंजन कंपनी गूगल भारत में पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन का निर्माण करेगी, जो 2024 से उपलब्ध होंगे। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (डिवाइस व सर्विसेज) रिक ओस्टरलोह ने कहा कि कंपनी भारत में फोन बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय निर्माताओं के साथ साझेदारी करेगी।

संबंधित खबरें

गूगल फॉर इंडिया

ओस्टरलोह ने यहां ‘गूगल फॉर इंडिया’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम भारत में गूगल पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन का निर्माण शुरू करेंगे।’’ उन्होंने दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में यह घोषणा की। बता दें कि कुछ समय पहले ही गूगल ने भारतीय मार्केट में नया पिक्सल8 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो हाइटेक फीचर्स वाला है और काफी आधुनिक भी है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : 6,300 रुपये में मिल रही स्मार्ट टीवी और 5,000 में वॉशिंग मशीन, बिग बिलियन सेल

संबंधित खबरें
End Of Feed