भारत में लॉन्च हुईं Google Pixel Watch 3 और Buds Pro 2, जानें कीमत और फीचर्स

google pixel watch 3, buds pro 2: Pixel Watch 3 में कैडेंस, स्ट्राइड लेंथ, वर्टिकल ऑसिलेशन जैसी डिटेल्स के अलावा रेडीनेस और कार्डियो लोड ट्रैकिंग फीचर्स का सपोर्ट भी है। वहीं Pixel Buds Pro 2 में Tensor A1 चिप, 11mm ड्राइवर्स और नया “स्मूथ ट्रेबल के लिए हाई-फ्रीक्वेंसी चैंबर” मिलता है।

Google Pixel Watch 3, Buds Pro 2

Google Pixel Watch 3, Buds Pro 2: मेड बाय गूगल लॉन्च इवेंट में टेक दिग्गज ने गूगल पिक्सल वॉच 3 और गूगल पिक्सल बड्स प्रो 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसी इवेंट में कंपनी ने चार नए पिक्सल 9 सीरीज फोन भी लॉन्च किए हैं, जिसमें पिक्सल 9 प्रो फोल्ड भी शामिल हैं। पिक्सल वॉच 3 और पिक्सल बड्स प्रो 2 को लेटेस्ट फीचर्स से लैस किया गया है। चलिए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Google Pixel Watch 3, Buds Pro 2 Price: भारत में कीमत

पिक्सल वॉच 3 छह महीने के लिए फिटबिट प्रीमियम के साथ आता है और इसकी कीमत 41 मिमी के लिए 39,900 रुपये और 45 मिमी वेरिएंट के लिए 43,900 रुपये है। वहीं पिक्सल बड्स प्रो 2 की कीमत 22,900 रुपये है।

End Of Feed