Google नए साल में बंद कर रहा प्ले मूवीज और टीवी सर्विस, इस दिन से नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल
Saying goodbye to Google Play Movies and Google TV: गूगल ने कहा कि 17 जनवरी, 2024 से, शॉप टैब पहले से खरीदे गए टाइटल देखने, या एंड्रॉयड टीवी पर नई फिल्में खरीदने और किराए पर लेने के लिए आपका नया घर होगा।
Google Play Movies
Saying goodbye to
ये होगा गूगल का नया बदलाव
कंपनी ने लेटेस्ट अपडेट में कहा कि यूजर्स अभी भी एंड्रॉयड टीवी डिवाइस, गूगल टीवी डिवाइस, गूगल टीवी मोबाइल ऐप (एंड्रॉयड और आईओएस) और यूट्यूब पर पहले से खरीदे गए टाइटल (सक्रिय किराये सहित) को एक्सेस कर सकेंगे।
कंटेंट एक्सेस को सरल बना रहा गूगल
कंपनी ने कहा कि हम आपके द्वारा नई फिल्में खरीदने या गूगल के माध्यम से खरीदी गई फिल्मों और टीवी शो तक पहुंच को सरल बनाने के लिए कुछ बदलाव कर रहे हैं। टेक दिग्गज काफी समय से यूजर्स को गूगल प्ले मूवीज एंड टीवी से दूर कर रहा है।
गूगल ने कहा कि आपको शॉप टैब पर आपकी लाइब्रेरी रो में एक्टिव रेंटलर्स सहित खरीदे गए टाइटल्स मिलेंगे। गूगल ने कहा कि 17 जनवरी, 2024 से, शॉप टैब पहले से खरीदे गए टाइटल देखने, या एंड्रॉयड टीवी पर नई फिल्में खरीदने और किराए पर लेने के लिए आपका नया घर होगा। आप यूट्यूब ऐप पर एक्टिव रेंटल सहित गूगल से खरीदे गए टाइटल्स तक पहुंच सकेंगे।
एप्पल भी एक ही ऐप को दे रहा प्राथमिकता
गूगल अपने मनोरंजन ऐप्स और प्लेटफार्म को एक ही प्लेटफार्म पर करने वाला अकेला नहीं है। ऐप्पल ने एक नया टीवी ऐप पेश किया जो आपको ऐप्पल टीवी प्लस जैसी चीजों तक पहुंचने के साथ-साथ एक ऐप में शो और फिल्में खरीदने और किराए पर लेने की सुविधा देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी त...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited