Google नए साल में बंद कर रहा प्ले मूवीज और टीवी सर्विस, इस दिन से नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

Saying goodbye to Google Play Movies and Google TV: गूगल ने कहा कि 17 जनवरी, 2024 से, शॉप टैब पहले से खरीदे गए टाइटल देखने, या एंड्रॉयड टीवी पर नई फिल्में खरीदने और किराए पर लेने के लिए आपका नया घर होगा।

Google Play Movies

Saying goodbye to Google Play Movies and Google TV: गूगल ने अपनी गूगल प्ले मूवीज एंड टीवी सर्विस को बंद करने की घोषणा कर दी है। दोनों सर्विस अगले साल 17 जनवरी से एंड्रॉयड टीवी डिवाइस या गूगल प्ले वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होंगी। बता दें कि गूगल ने पहले ही एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को गूगल टीवी ऐप पर स्थानांतरित कर दिया है, अक्टूबर में ऐप को एंड्रॉयड टीवी से हटा दिया है।

ये होगा गूगल का नया बदलाव

कंपनी ने लेटेस्ट अपडेट में कहा कि यूजर्स अभी भी एंड्रॉयड टीवी डिवाइस, गूगल टीवी डिवाइस, गूगल टीवी मोबाइल ऐप (एंड्रॉयड और आईओएस) और यूट्यूब पर पहले से खरीदे गए टाइटल (सक्रिय किराये सहित) को एक्सेस कर सकेंगे।

End of Article
    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी त...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed