कहीं आपके फोन में तो नहीं ये 17 खतरनाक ऐप! गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया

Google Removes 17 SpyLoan Apps: इन खतरनाक ऐप्स ने यूजर्स को उनके पर्सनल डेटा तक पहुंचने के लिए डिवाइस एक्सेस लेने के लिए झांसा दिया था। एक बार इंस्टॉल होने के बाद ये ऐप्स कॉन्टैक्ट डिटेल्स, मैसेज, फोटो और ब्राउजिंग हिस्ट्री सहित कई प्रकार की जानकारी चुरा रहे थे।

Google Removes 17 SpyLoan Apps

Google Removes 17 SpyLoan Apps: गूगल ने अपने आधिकारिक ऐप स्टोर (Google Play Store) से 17 खतरनाक ऐप्स को हटा दिया है। यह ऐप भारतीय यूजर्स को डेटा हार्वेस्टिंग और फर्जी लोन के लिए टारगेट कर रहे थे। रिसर्चर्स का कहना है कि इन स्पाई लोन ऐप्स को यूजर्स के डेटा को चुराने के लिए डिजाइन किया गया था। इन खतरनाक ऐप्स ने यूजर्स को उनके व्यक्तिगत डेटा तक पहुंचने के लिए डिवाइस एक्सेस के लिए झांसा दिया था। यूजर्स को तुरंत इन ऐप्स को अपने डिवाइस से डिलीट करने की सलाह दी गई है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

पर्सनल जानकारी चुरा रहे थे ऐप्स

संबंधित खबरें
End Of Feed