Google Action on Indian Apps: Google का बड़ा एक्शन, शादी डॉट कॉम, ALT बालाजी जैसे कई ऐप को हटाया, IT मंत्री नाराज, जानें क्या है विवाद

Google Delisting Indian App: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गूगल की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐप्स की डी-लिस्टिंग की अनुमति नहीं देगी और इस कार्रवाई के जवाब में टेक दिग्गज के साथ बैठक बुलाई है।

Google

Google Action On Indian App, Delisting: गूगल ने अपनी बिलिंग पॉलिसी का पालन नहीं करने पर एक दर्जन से अधिक लोकप्रिय भारतीय ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया। इन ऐप्स में हायरिंग प्लेटफॉर्म नौकरी डॉट कॉम, मैट्रिमोनी सर्विस शादी डॉट कॉम और भारत मैट्रिमोनी, ऑडियो स्टोरीटेलिंग प्लेटफॉर्म कुकू एफएम, ओटीटी प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी, डेटिंग प्लेटफॉर्म ट्रूली मैडली और रियल-एस्टेट मैनेजर 99acres जैसे ऐप्स शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गूगल द्वारा प्ले स्टोर से इन एप्लिकेशन को हटाने पर सरकार का कड़ा विरोध जताया है।

गूगल ने क्यों हटाए भारतीय ऐप्स?

यह कार्रवाई इंटरनेट दिग्गज गूगल और कुछ भारतीय ऐप डेवलपर्स के बीच खटास के बीच की गई है। इन डेवलपर्स ने इन-ऐप पेमेंट पर 11-26 प्रतिशत कमीशन चार्ज करने की गूगल बिलिंग पॉलिसी का विरोध किया है। लेकिन इन कंपनियों को मद्रास उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय से भी राहत नहीं मिली। जिसके बाद अब गूगल ने कार्रवाई करते हुए अपने ऐप स्टोर से इन डेवलपर्स के ऐप हटाना शुरू कर दिया है।

गूगल की कार्रवाई पर सरकार ने जताई नाराजगीकेंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गूगल की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐप्स की डी-लिस्टिंग की अनुमति नहीं देगी और इस कार्रवाई के जवाब में टेक दिग्गज के साथ बैठक बुलाई है। पीटीआई के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने कहा, "सरकार गूगल द्वारा प्ले स्टोर से कुछ ऐप्स को डी-लिस्ट करने पर कड़ा रुख अपना रही है और वह ऐप्स को डी-लिस्ट करने की अनुमति नहीं देगी।"

भारतीय डेवलपर्स ने बताया, 'काला दिन'

भारत मैट्रिमोनी के संस्थापक मुरुगावेल जानकीरमन ने इसे देश के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के लिए "काला दिन" कहा, जबकि KukuFM के संस्थापक ने गूगल को "दुनिया की सबसे दुष्ट कंपनी" कहा।

End Of Feed