Google पर Mahakumbh लिखते ही होगी फूलों की बारिश, क्या आपने किया इस्तेमाल

Google celebrates Maha Kumbh 2025 with a rose petal animation: यदि आप गूगल पर कुंभ (Kumbh), महाकुंभ (Mahakumbh), कुंभ मेला (Kumbh Mela) या इसी प्रकार का कोई अन्य शब्द सर्च करते हैं, तो स्क्रीन पर बैकग्राउंड में एक एनीमेशन चलता है, जिसमें गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा दिखाई देती है।

Google search maha Kumbh

Google celebrates Maha Kumbh 2025 with a rose petal animation: दुनिया के सबसे बड़े मेले यानी महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। गूगल भी महाकुंभ का जश्न मना रहा है। गूगल अपनी सर्च स्क्रीन पर गुलाब की पंखुड़ी के एनीमेशन के साथ महाकुंभ का जश्न मना रहा है। यदि आप गूगल पर 'कुंभ', 'महाकुंभ', 'कुंभ मेला', 'महाकुंभ' या इसी तरह के अन्य कीवर्ड को सर्च करते हैं तो आपके डेस्कटॉप पर फूलों की बारिश होने लगेगी।

महाकुंभ के जश्न में डूबा गूगल

यदि आप गूगल पर कुंभ (Kumbh), महाकुंभ (Mahakumbh), कुंभ मेला (Kumbh Mela) या इसी प्रकार का कोई अन्य शब्द सर्च करते हैं, तो स्क्रीन पर बैकग्राउंड में एक एनीमेशन चलता है, जिसमें गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा दिखाई देती है।

End Of Feed