आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सुरक्षित बनाने के लिए गूगल लाया नया AI मॉडल, जानें क्या होगा फायदा
Google Secure AI Framework: तकनीकी दिग्गज ने कहा कि कंपनी ने एक नया टूल पेश किया है जो AI इंडस्ट्री में दूसरों को AI मॉडल को तैनात करने में Google बेस्ट प्रैक्टिस से सीखने में मदद करेगा। एआई के खतरे से बचने के लिए SAIF रिस्क असेसमेंट करता है और सुक्षाव देता है।

Google Secure AI Framework (image-Google)
Google Secure AI Framework: गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल को लागू करने के लिए एक नया "Secure AI Framework (SAIF) टूल" लॉन्च किया है, जो AI मॉडल्स को सुरक्षित रूप से डिप्लॉय करने में सहायक है। इस टूल का उद्देश्य गूगल के एआई सिक्योरिटी गाइडलाइन को साझा करना है, ताकि अन्य कंपनियां भी सुरक्षित मॉडल बना सकें। इसके अलावा गूगल ने अपने कोलिशन फॉर सिक्योर एआई (CoSAI) में 35 इंडस्ट्री पार्टनर्स को जोड़ने की भी घोषणा की।
क्या है गूगल का नया Secure AI Framework
यह टूल एक प्रश्नावली के माध्यम से काम करता है, जिसमें डेवलपर्स और एंटरप्राइजेज विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देकर एक कस्टम चेक पोस्ट प्राप्त कर सकते हैं। यह चेकलिस्ट AI सुरक्षा के विभिन्न खतरों, जैसे डेटा पॉइजनिंग और प्रॉम्प्ट इंजेक्शन, को पहचानने और हल करने में सहायक है।
गूगल का नया SAIF टूल
एक ब्लॉग पोस्ट में , तकनीकी दिग्गज ने कहा कि कंपनी ने एक नया टूल पेश किया है जो AI इंडस्ट्री में दूसरों को AI मॉडल को तैनात करने में Google बेस्ट प्रैक्टिस से सीखने में मदद करेगा। गूगल ने कहा कि बड़े भाषा मॉडल हानिकारक प्रभावों की एक पूरी सीरीज में सक्षम हैं, अनुचित और अभद्र टेक्स्ट, डीपफेक और फेक न्यूज जनरेट करने से लेकर रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु (CBRN) हथियारों सहित हानिकारक जानकारी जनरेट करना शामिल है।
एआई के खतरे से बचने के लिए SAIF रिस्क असेसमेंट SAIF को एक वैचारिक ढांचे से बदलकर अपने AI सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए जिम्मेदार प्रैक्टिशनर के लिए एक कार्रवाई योग्य चेक लिस्ट में बदलने में मदद करता है। प्रैक्टिशनर इस टूल को नए SAIF.Google होमपेज के मेनू बार पर चेक कर सकते हैं। यह टूल डेटा पॉइजनिंग, प्रॉम्प्ट इंजेक्शन, मॉडल सोर्स से छेड़छाड़ और अन्य जोखिमों से निपटने में सक्षम है। इनमें से प्रत्येक जोखिम की पहचान प्रश्नावली में की गई है और टूल समस्या का एक स्पेसिफिक समाधान भी देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

UPI ट्रांजेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, मार्च में 13.5% बढ़कर 24 लाख करोड़ के पार

iQOO Z10 से लेकर Vivo T4 तक, इस महीने भारत में लॉन्च होंगे ये 5 दमदार फोन

थॉमसन ने एक साथ लॉन्च किए तीन नए QLED Linux OS टीवी और स्मार्ट एयर कूलर्स, जानें कीमत

WhatsApp की बड़ी कार्रवाई, एक महीने में बंद किए 97 लाख से ज्यादा अकाउंट, कहीं आप तो नहीं शामिल?

तेजी से बढ़ रहा ग्लोबल GenAI खर्च, इस साल 644 अरब डॉलर हो सकता है पार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited